RJ18-Logo
प्रेगनेंसी को लेकर लोगों ने आलिया को किया ट्रोल, आलिया का ट्रोलर्स को जवाब कहां-एक महिला जो भी करती है वह सुर्खी क्यों बन जाती है?-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 216 | 0 | 2 years ago

प्रेगनेंसी को लेकर लोगों ने आलिया को किया ट्रोल, आलिया का ट्रोलर्स को जवाब कहां-एक महिला जो भी करती है वह सुर्खी क्यों बन जाती है?

मां बनने को लेकर आलिया का ट्रोलर्स को जवाब कहां औरत चाहे कुछ भी करे, उसे सुर्खी बना दिया जाता है'!

दोस्तों एक औरत हमेशा सवालों के कटघरे में रहती है, चाहे वह किसी से प्यार करती हो या कोई प्रेगनेंट लेडी हो। हमेशा उनकी हर एक पसंद नापसंद के बारे में सवाल किए जाते हैं। ऐसे सवाल सबसे ज्यादा बॉलीवुड एक्ट्रेस से किए जाते हैं, क्योंकि इनके चाहने वाले फैंस और मीडिया की नजर इन पर हमेशा बनी रहती है। वो चाहकर भी इनसे दूर नहीं भाग पाती है।

प्रेगनेंसी को लेकर लोगों ने आलिया को किया ट्रोल, आलिया का ट्रोलर्स को जवाब कहां-एक महिला जो भी करती है वह सुर्खी क्यों बन जाती है?-image-62e21cb586db6
image source- google search 

आलिया भट्ट ने जैसे ही रणबीर कपूर से शादी की तो सभी बच्चे के आने की उम्मीद लगा रहे हैं इस वजह से वह बहुत ट्रॉल भी हो रही है।
यूजर्स कह रहे हैं-आलिया तो अभी बहुत छोटी है? वह अपना बेबी पंप क्यों छुपा रही है? प्रेग्नेंट होने के बाद भी शूटिंग पर क्यों जा रही है? ऐसे सवाल आलिया से लगातार सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं। लोग तो यह भी कह रहे हैं कि मां बनने के बाद उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।
ऐसे में ट्रोलर्स को जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- एक औरत जो भी करती है उसे आप लोग चर्चा का विषय बना लेते हैं चाहे वह उसका मां बनने का फैसला हो या वह किसी को डेट कर रही हूं या चाहे वह घूमने क्यों नहीं गई हो। हमेशा सब लोगों के जैसे महिलाओं की पसंद नापसंद पर बनी रहती है। मां बनने के बाद मेरा कैरियर कैसे खत्म हो सकता है? यह दोनों अलग-अलग चीजें हैं, मैं फालतू बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हूं, मैं हमेशा ऐसी बातों के विरोध में हूं। लोगों की बेतुकी राय मेरे लिए मायने नहीं रखती मैं हमेशा अपने मन की सुनती हूं और अपना काम करती हूं।

प्रेगनेंसी को लेकर लोगों ने आलिया को किया ट्रोल, आलिया का ट्रोलर्स को जवाब कहां-एक महिला जो भी करती है वह सुर्खी क्यों बन जाती है?-image-62e21cb586db6
image source- google search 

आलिया के वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया अपनी आने वाली फिल्म डार्लिंग के प्रमोशन में बिजी है फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। आलिया ने 27 जून को अपने सोशल अकाउंट पर अपनी प्रेगनेंसी की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। रणबीर और आलिया दोनों बहुत खुश है। आलिया की दो बड़ी फिल्में डार्लिंग और ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज होने वाली हैं।

Tags आलिया को किया ट्रोल आलिया का ट्रोलर्स को जवाब प्रेगनेंसी को लेकर महिला सुर्खी णबीर कपूर आलिया भट्ट फिल्म डार्लिंग प्रमोशन बिजी
Share