RJ18-Logo
Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 302 | 0 | 1 year ago

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री (Bollywood Film Industry) में अगर एक हीरो की वैल्यू होती है! तो उससे कई गुना ज्यादा एक विलन की वैल्यू होती है! क्योंकि अगर फिल्म में लड़ाई झगड़े करने वाला कैरेक्टर ही ना हो तो हीरो किस काम का, ऐसे ही एक विलन का नाम है प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) जो ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल ही निभाते हुए आए हैं! आज प्रेम चोपड़ा ने विलेन के रोल निभाने के बाद अपनी ऐसी पहचान बना ली है जो पूरी दुनिया भर में जानी जाती है!

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं Prem Chopra…

प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार है जो विलेन (Bollywood Film Industry Villain Prem Chopra) का रोल में नजर आते हैं, प्रेम चोपड़ा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत 1960 में आई फिल्म ” मुड़ मुड़ के ना देख” फिल्म से की थी! इस फिल्म के बाद प्रेम चोपड़ा को इतनी लोकप्रियता हासिल हो गई कि उन्होंने ‘बॉबी’, ‘दो रास्ते’, ‘दो अजनबी’, ‘फूल बने अंगारे’, ‘सौतन’, ‘वो कौन थी’, ‘आस पास’, ‘दाग’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘क्रांती’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है!

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….

लेकिन आज प्रेम चोपड़ा फिर मुंह में नजर नहीं आते लेकिन हमेशा ही वह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं! हाल ही में वह अपनी बेटी (Prem Chopra Daughter) को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं! बता दें कि प्रेम चोपड़ा की बेटी का नाम प्रेरणा चोपड़ा (prem Chopra Daughter Name Of Prerna Chopra) है! जिनकी हाल ही में कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है!

कौन है प्रेरणा चोपड़ा..

बॉलीवुड के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा (Prerna Chopra) जो बेहद ही खूबसूरत है प्रियंका चोपड़ा ने शरमन जोशी (sharman Joshi) के साथ शादी रचाई है जो अपनी हंसी खुशी जिंदगी व्यतीत कर रही है वही उनके 3 बच्चे भी हैं, जो हमेशा ही अपने बच्चे और अपने पति के साथ में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है!

Prem Chopra’s daughter : बॉलीवुड के खुखार विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी है स्वर्ग की अप्सरा, देखे ये खूबसूरत तस्वीरें….

वही अभी हाल ही में प्रेरणा जोशी ने अपने पति शरमन जोशी (Sharman Joshi) के साथ डिनर करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए जो सभी लोगों को काफी पसंद आ रही थी इन तस्वीरों में प्रेरणा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी और अपने पति के साथ टाइम स्पेंड करती हुई नजर आ रही थी वही इन तस्वीरों को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खूब जमकर तारीफ की थी जिसमें से एक यूजर्स लिखता है कि कितना प्यारा कपल है वही दूसरा फैन लिखता है आपने खुद को कितना फिट रखा हुआ है!

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share