RJ18-Logo
पृथ्वी शॉ से विवाद के मामले में जेल गई थी ये एक्ट्रेस, बाहर आने के बाद आफत में क्रिकेटर-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 713 | 0 | 1 year ago

पृथ्वी शॉ से विवाद के मामले में जेल गई थी ये एक्ट्रेस, बाहर आने के बाद आफत में क्रिकेटर

पृथ्वी शॉ से विवाद के मामले में जेल गई थी ये एक्ट्रेस, बाहर आने के बाद आफत में क्रिकेटर

सपना गिल भोजपुरी की न्यूकमर एक्ट्रेस और मॉडल हैं. सोशल साइट्स पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों का अटेंशन लेती हैं. अभिनेत्री धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रही हैं. पिछले कई दिनों से वे भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ विवाद को लेकर चर्चा में हैं. पहले उनके खिलाफ क्रिकेटर ने पैसे मांगने व मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्हें पुलिस कस्टडी में रहना पड़ा. हालांकि, पुलिस की गिरफ्त से बाहर आने के बाद उन्होंने क्रिकेटर पर कई तरह के आरोप लगाए. फिलहाल वे अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से लोगों का ध्यान खींच रही हूं.

हाल ही में सपना गिल ने अपनी कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. फोटोज को शेयर करते कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, Create your own styl यानी अपना खुद का स्टाइल क्रिएट करें.

बीच किनारे कराए गए इस फोटोशूट में सपना गिल अपने स्टाइल से बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी टक्कर दे रही हैं. गौर करने वाली बात एक ये भी है कि वैसे अदाकाराएं समंदर किनारे बिकनी में फोटोशूट कराती हैं जबकि सपना अपने सादगी भरे अवतार में नजर आ रही हैं.

इन पिक्चर्स में जहां कई लोग उनके लुक्स और खूबसूरत स्माइल की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कमेंट्स पृथ्वी शॉ के फैंस उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अभिनेत्री की तस्वीर को देख एक नेटिजन ने लिखा, ‘अब माफ भी कर दो पृथ्वी शॉ को प्लीज उसके करयिर दाव पर लग रहा है.’

बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस सपना गिल ने धारा 154, 326 ए, 326 बी, 354, 354 बी, 370, 370 ए, 376 डीबी, 376 ई, 509 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही एक्ट्रेस ने उन पर और उनके दोस्तों के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर भी सफाई दी है. प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए मुंबई पुलिस को शिकायत दी है. अभिनेत्री ने कहा था कि वे इस मामले को लेकर पीछे हटने के मूड में नहीं हैं और न ह किसी तरह का समझौता करेंगी. अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने और उनकेपरिवार ने बहुत कुछ सहा है. इस एक घटना से उनकी पूरी लाइफ एक तरह से खराब हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना के वकील ने दावा किया है कि उनके पास एक वीडियो है, जिससे पृथ्वी मुश्किल में पड़ सकते हैं. इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी में अनुसार वीडियो में पृथ्वी के सपना के साथियों के साथ हाथापाई के फुटेज होने का दावा किया जा रहा है.

पिछले दिनों एक होटल में सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद शॉ पर हमले के सिलसिले में सपना गिल और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उन पर मारपीट और पैसे मांगने के आरोप थे. इसके बाद सपना गिल कहा था, ‘हमने किसी को नहीं पीटा, न ही हमने पैसे मांगे … या सेल्फी की डिमांड की.

हम लोग अपनों के बीच एंजॉय कर रहे थे, इसलिए मेरे दोस्त ने एक वीडियो बनाने की कोशिश की … वे मेरे दोस्त की पिटाई कर रहे थे.’ अभिनेत्री ने दावा किया है कि जब वे अपने दोस्त को बचाने गई थीं तब क्रिकेटर ने उनके प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share