RJ18-Logo
रणबीर कपूर खानदान के इकलौते मेंबर जिन्होंने 10th क्लास पास की, पास होने पर रखी गई भव्य पार्टी...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 187 | 0 | 2 years ago

रणबीर कपूर खानदान के इकलौते मेंबर जिन्होंने 10th क्लास पास की, पास होने पर रखी गई भव्य पार्टी...

दसवीं क्लास पास करने वाले कपूर खानदान में इकलौते पहले लड़के हैं रणबीर, 53 प्रतिशत आने पर दी थी आलीशान दावत...

दोस्तों इस एक्टर ने कहा कि मैंने कॉमर्स से कोर्स किया है इनका कहना है कि मैं एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट रह चुका हूं।

पृथ्वीराज कपूर के समय से अब तक बॉलीवुड पर राज कर रहा कपूर खानदान सब जानते हैं इस परिवार के अधिकतर सदस्य इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कपूर खानदान की चार पीढ़ियां लगातार बॉलीवुड पर राज करती आ रही है। इस पूरे परिवार में रणबीर ही एक ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने 10th क्लास पास की है, इनके अलावा किसी ने भी 10th तक पढ़ाई नहीं की।

कपूर खानदान की चार पीढ़ियां लगातार फैंस के दिलों में राज करती आ रही है रणबीर कपूर इन में से एक है इन्होंने अपनी एक्टिंग से अपना नाम कमाया है लेकिन इस खानदान में बहुत कम ही लोग है जो ज्यादा पढ़े लिखे हैं। रणबीर कपूर परिवार के एक ऐसे लड़के हैं जिन्होंने दसवीं पास की है जब इन्होंने 10th क्लास पास की तो इनके लिए एक भव्य पार्टी रखी गई।

रणबीर ने अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए ग्राम इनफ्लुएंस डोली सिंह से बातचीत कि इन्होंने अपनी पढ़ाई के बारे में बताया, डोली ने पूछा कि क्या आपने टेंथ में साइंस ली थी या मैं तो एक्टर ने कहा कि मैंने कॉमर्स से पढ़ाई की है मैं एक इंटेलिजेंट स्टूडेंट था।

दसवीं के परिणाम के बाद भव्य पार्टी रखी गई
रणबीर ने कहा कि मैं पढ़ाई में शुरू में बहुत कमजोर था डोली ने पूछा आपके 10th में कितने मार्क्स आए तो रणबीर ने कहा कि मेरे 10th क्लास में 53.4 परसेंटाइल आगे कहा कि जब मेरा यह तो मेरे घर में अलीशान पार्टी रखी गई उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं परिवार का पहला लड़का था जिसने दसवीं पास की थी।

2017 में पीटीआई से बातचीत में रणबीर कपूर ने स्वयं को कपूर खानदान का सबसे पढ़ा लिखा मेंबर बताया उन्होंने कहा कि पढ़ाई के मामले में परिवार की हिस्ट्री अच्छी नहीं है पिता ऋषि कपूर आठवीं में फेल हो गए थे जबकि चाचा नवी क्लास में फेल हुए थे दादा छठी में फेल हुए थे लेकिन परिवार का इकलौता सदस्य था जिसने 10th क्लास पास की।

रणबीर कपूर ने 2007 में सांवरिया फिल्म से बॉलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया था इन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी फिलहाल रणबीर अपनी आने वाली फिल्म शमशेरा की प्रमोशन में लगे हुए इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं 22 जुलाई को यह मूवी इन लैंग्वेज हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।

इसके बाद रणबीर ब्रह्मास्त्र फिल्मी अपनी वाइफ आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे दोनों के प्यार की शुरुआत इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी।

Tags कपूर खानदान दसवीं भव्य पार्टी पृथ्वीराज कपूर इकलौते मेंबर 10th क्लास पास की rj18
Share