RJ18-Logo
t20 मैच में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेली, जो किसी काम ना आई, सूर्य कुमार रात भर अपनी शतकीय पारी की हाईलाइट देखते रहे..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 364 | 0 | 2 years ago

t20 मैच में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेली, जो किसी काम ना आई, सूर्य कुमार रात भर अपनी शतकीय पारी की हाईलाइट देखते रहे..

टीम इंडिया खिलाडी सूर्यकुमार यादव रातभर नहीं सो पाए, बीवी ने सोशल मिडिया पर डाला video, मोबाइल पर देखते रहे शतकीय पारी...

सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़ा लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मैच के बाद सूर्य कुमार ने अपनी शतकीय पारी का जश्न मनाया। यह जश्न इन्होंने यह अपनी वाइफ देवीशा शेट्टी के साथ में मनाया।

आखिरी टी-20 मैच गेम बाद सारे बड़े दिग्गज हार मान गए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने मैच में शुरू से लेकर अंत तक जान डाल कर रखी। सूर्य कुमार ने 55 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्के लगाए। सूर्य कुमार ने 117 रनों की पारी खेली, सुरेश ने 62 गेंद में 119 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन फिर भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इंग्लैंड टीम ने 215 रन बनाए। इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 198 रन ही बनाए सूर्य कुमार का पहला t20 शतक किसी काम ना आया।

t20 मैच में सूर्यकुमार ने शतकीय पारी खेली, जो किसी काम ना आई, सूर्य कुमार रात भर अपनी शतकीय पारी की हाईलाइट देखते रहे..-image-62cd0b09979b6
image source- google search 

सूर्यकुमार यादव भारत की ओर से t20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं सूर्य से पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, के एल राहुल और दीपक हुड्डा शतक लगा चुके हैं मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार रात भर नहीं सोए क्योंकि यह मोबाइल पर अपनी पारी की हाईलाइट देख रहे थे, पत्नी देवीशा शेट्टी ने हस्बैंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

सूर्य कुमार की पत्नी देवीशा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो स्टोरी शेर की जिसमें सूर्यकुमार अपनी पारी की हाईलाइट देखते नजर आ रहे हैं। देवीशा ने मैच से पहले और बाद की तस्वीरें भी पोस्ट की। इंडियन टीम ने इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या को आराम दिया।

Tags t20 मैच सूर्यकुमार शतकीय पारी खेली
Share