RJ18-Logo
विजय देवरकोंडा के घर में मनाया रश्मिका मंदाना ने अपना 27वां जन्मदिन! वीडियो में मिला सबूत-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 331 | 2 | 1 year ago

विजय देवरकोंडा के घर में मनाया रश्मिका मंदाना ने अपना 27वां जन्मदिन! वीडियो में मिला सबूत

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के घर में मनाया अपना 27वां जन्मदिन! वीडियो में मिला सबूत

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपने बर्थडे के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ सेलिब्रेट किया है।

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने 5 अप्रैल को अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान फैंस के साथ-साथ सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें ढ़ेरों बधाइयां दीं। रश्मिका मंदाना के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। वीडियो में रश्मिका फैंस को बर्थडे विश करने के लिए थैंक्यू बोलती नजर आ रही हैं। लेकिन इस वीडियो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका मंदाना ने अपना जन्मदिन रूमर्ड बॉयफ्रेड और एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया है।

विजय देवरकोंडा के घर में मनाया रश्मिका मंदाना ने अपना 27वां जन्मदिन! वीडियो में मिला सबूत-image-642fa5391e05a
Google search

इस वीडियो में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Video) कह रही हैं, “मैंने आप सभी के मैसेज और शुभकामनाओं को देखा। आप सभी ने मेरा दिन बहुत ही स्पेशल बना दिया है।” इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रश्मिका ने कैप्शन में लिखा, “इस ढेर सारे प्यार के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपने मेरे दिन को बहुत स्पेशल बना दिया है। उम्मीद करती हूं कि आप सभी का आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा।” हालांकि रश्मिका मंदाना ने जिस जगह से यह वीडियो शेयर किया है, उसी जगह से एक्टर विजय देवरकोंडा भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। ऐसे में रश्मिका मंदाना का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि रश्मिका ने अपना बर्थडे रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय के घर में ही सेलिब्रेट किया है।

विजय देवरकोंडा के घर में मनाया रश्मिका मंदाना ने अपना 27वां जन्मदिन! वीडियो में मिला सबूत-image-642fa5391e05a
Google search

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का वीडियो

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने किया रिएक्ट: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी फैंस द्वारा किए जा रहे इन सवालों का बिना देर किए जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने विजय संग अफेयर की खबरों पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अय्यो ज्यादा म सोचो बाबू।” रश्मिका मंदाना के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बेलमकोंडा साई श्रीनिवास संग जुड़ा रश्मिका मंदाना का नाम: बता दें कि रश्मिका मंदाना का नाम हाल ही में एक्ट्रेस बेलेमकोंडा साई श्रीनिवास के साथ जुड़ा है। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक्टर विजय देवरकोंडा को नहीं बल्कि तेलुगु एक्टर बेलामकोंडा साई श्रीनिवास को डेट कर रही हैं। मीडिया पोर्टल को एक सूत्र ने बताया था, “रश्मिका और बेलमकोंडा साई श्रीनिवास इन दिनों पब्लिक में साथ नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि रश्मिका और श्रीनिवास दोनों वास्तव में एक-दूसरे को पसंद करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि रश्मिका साई श्रीनिवास को डेट कर रही हों।”

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share