RJ18-Logo
रवीना टंडन ने अपनी बेटी के साथ करवाया फोटोशूट। जल्द ही फिल्मों में नजर आएगी उनकी डेट 18 साल की बेटी।-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 785 | 0 | 1 year ago

रवीना टंडन ने अपनी बेटी के साथ करवाया फोटोशूट। जल्द ही फिल्मों में नजर आएगी उनकी डेट 18 साल की बेटी।

रवीना टंडन ने अपनी बेटी के साथ करवाया फोटोशूट। जल्द ही फिल्मों में नजर आएगी उनकी डेट 18 साल की बेटी।

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन आज भी अपनी अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच देती है। हाल ही में उन्होंने अपनी 18 साल की बेटी राशा के साथ फोटोशूट करवाया है जिसमें दोनों मां बेटी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। रवीना टंडन की बेटी राशा भी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं। उनपर तरह के परिधान बेहद जच रहे हैं। बता दें कि जल्दी रवीना टंडन की बेटी फिल्मों में नजर आएगी।

ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे मां- बेटी।

एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, बालों में जुड़ा और एक खूबसूरत नेकलेस के साथ कंपलीट किया है। वहीं बात करें राशा की तो वो तस्वीरों में ब्लैक और व्हाइट कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना हुआ है। जिसके साथ उन्होंने नेट का ब्लैक दुपट्टा ओढ़ा है। इस फोटोशूट में रवीना ने एक येलो कलर की साड़ी पहनी हुई है। जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है।
राशा बिल्कुल अपने मां की परछाई लग रही है।

जल्द फिल्मों में नजर आएगी रासा टंडन।

बता दें कि राशा टंडन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। राशा अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ अपना फिल्मों में कदम रखेंगी। अब बेटी की पहली फिल्म को लेकर रवीना टंडन काफी चिंतित हैं। हाल ही में रवीना ने मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के पास विश्व प्रसिद्ध भोजपुर मंदिर जाकर भोजेश्वर महादेव के दर्शन किए थे रवीना ने बेटी के लिए पूजा-पाठ किया और आशीर्वाद लिया था।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share