RJ18-Logo
सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 416 | 0 | 2 years ago

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें

अपने साथियों के साथ तुर्की में सुकून भरा पल बिता रही है एक्ट्रेस सारा अली खान , गुलाबी रंग के सूट में दिखा एक्ट्रेस का गॉर्जियस लुक

एक्ट्रेस सारा अली खान आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेसेस में एक बन गई है इनकी पापुलैरिटी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है सारा अली खान ने अब तक जितनी भी फिल्में दी है वे सभी हिट हुई है। इनकी एक्टिंग और क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है। सोशल मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत अच्छी है इनके फैंस इन से जुड़ी हर एक चीज जानने के लिए सोशल मीडिया पर अपडेट रहते हैं।

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-image-62b92e1288032
Image source - Google search

इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर्स करोड़ों में है, इस वजह से जब भी यह सोशल मीडिया पर सारा अपनी कोई वीडियोस ऑफ़ फोटो शेयर करती है तो वह बहुत जल्द वायरल हो जाती है सारा को ट्रैवलिंग का बहुत शौक है सारा अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी फैमिली और अपने फ्रेंड्स के साथ टाइम स्पेंड करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है और अपनी जिंदगी को बेफिक्र होकर जीती है यह अपनी जिंदगी के हर एक पल को खुल कर इंजॉय करती हूं

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-image-62b92e1288032
Image source - Google search

सारा इन दिनों अपने फ्रेंड्स के साथ इस्तांबुल के तुर्की में छुट्टियां एंजॉय कर रही है यहां से एक्ट्रेस अपनी बहुत से तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही है तस्वीरों में साफ-साफ देखा जा सकता है कि सारा अपने फ्रेंड्स के साथ खूब इंजॉय करती दिख रही है सारा की है पोस्ट की गई तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है। इन फोटोस पर सारा के फैंस लगातार अपने अच्छे-अच्छे कमेंट दे रहे है।

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-image-62b92e1288032
Image source - Google search

सारा अपनी फ्रेंड्स के साथ तुर्की की कई हिस्टोरिकल जगह पर भी गई जिनके तस्वीरें सारा ने अपने फैंस के साथ भी शेयर की। एक्ट्रेस सुलेमानिये कैमी, हागिया सोफिया ग्रैंड मस्जिद और आया सोफ्या कैमी जैसी कई जगहों पर गई। सारा के साथ उनकी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी, टैलेंट मैनेजर पार्थ मंगला और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ  भी दिखे।

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-image-62b92e1288032
Image source - Google search

सारा को देश और दुनिया की नई नई जगह पर ट्राई करना बहुत पसंद है सारा अपनी मम्मी अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ एक अक्सर वेकेशन पर जाया करती हैं। लेकिन इन दिनों सारा अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की में है और छुट्टियां इंजॉय कर रही है।

सारा वेकेशन की छुट्टियां मनाने अपने फ्रेंड्स के साथ तुर्की पहुंची, वहां से अपनी ग्लैमरस फोटोस भी शेयर की, देखें तस्वीरें-image-62b92e1288032
Image source - Google search

 सारा के वर्क फ्रेंड की बात करें तो एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म लुक्का चुप्पी टू की शूटिंग में बिजी हैं फिल्म में सारा के एक्टर विकी कौशल आपको नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा महाबलेश्वर मंदिर भी घूमने गई थी इस समय इनकी मां भी उनके साथ थी।

Tags सारा अली खान Bollywood address Sara Ali Khan pink colour suitpink colour suit Turki sathiyon ke sath actor Vicky Kaushal Mahabaleshwar temple Instagram vacation chhutiyan viral 24 viral 24 news
Share