कानपुर के एक कारोबारी की जिसने अपने बेटे की शादी एक किसान की बेटी से तय की
आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे शख्स के बारे मे बताने वाले है जिसने अपनी बहू को तोहफ़े मे गाडी दी और अपने ससुर से मिले तोहफ़े मे गाड़ी को देखकर बहू भावुक हो गयी। हम बात कर रहे है कानपुर के एक कारोबारी की जिसने अपने बेटे की शादी एक किसान की बेटी से तय की थी और जब शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थी और विदाई का समय आ गया था तब दूल्हे के पिता ने दुल्हन के घर के बाहर एक नई गाड़ी खड़ी कर दी जिसे देखकर दुल्हन ने पूछा गाड़ी किसकी है और तब पता चला की ससुर ने दुल्हन को तोहफे में दी है कानपुर के कारोबारी अर्पण कुमार ने अपने इंजीनियर बेटे आदर्श राज की शादी गांव के ही एक किसान चंद्रमोहन की बेटी अंजलि दिवेदी से तय की थी फिर दोनों की शादी वही साकेत नगर स्थित हो गयी।
दुल्हन गाड़ी में बैठ गई तो ससुर ने दुल्हन को अपने हाथो से उसे गाड़ी की चाबी दे दी और फिर दुल्हन ने दूल्हा से पूछा कि मुझे गाड़ी की चाबी क्यों दी और तब दूल्हा ने कहा की मेरे पिता ने तुम्हें यह गाड़ी गिफ्ट में दी है और इसे सुनकर दुल्हन बहुत भावुक हो गई थी बता दे की इस घटना के बारे में सुनकर सारे रिश्तेदारों को बहुत हैरत हुई।
जानकारी के लिए बता दे की अर्पण कुमार गल्ला कारोबारी और गन हाउस के मालिक हैं अपनी बहू की तारीफ करते हुए वे कहते हैं मेरी बहू बहुत संस्कारी है उसके आगे यह सब उपहार तो फीके हैं अपने परिवार अपने बारे में यह सब सुनकर बहुत भावुक हो गई और सोचने लगी ऐसे ससुराल सभी को मिले।
शादी के बाद लड़की चाहती है की उसका नया परिवार उसे अपना माने और सास-ससुर के साथ भी रिश्ता बिल्कुल परफेक्ट होगा वैसे आज के चीजे बहुत ही कम देखने को मिलती है सभी अकेले ही अपनी ज़िन्दगी जीना चाहते है ऐसी कई पटनिया होती है जोकि सास-ससुर से अलग रहने का दबाव डालने लगती है पर वही कुछ ऐसी भी होती है जो घर को जोड़े रखती है और सास-ससुर भी अपनी बहू को अपनी बेटी की तरह मानते है।