RJ18-Logo
‘ससुर’ वनराज संग बहू ‘किंजल’ का रोमांटिक डांस वीडियो लीक, यूजर बोले- कुछ तो शर्म करो…-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 375 | 0 | 1 year ago

‘ससुर’ वनराज संग बहू ‘किंजल’ का रोमांटिक डांस वीडियो लीक, यूजर बोले- कुछ तो शर्म करो…

‘ससुर’ वनराज संग बहू ‘किंजल’ का रोमांटिक डांस वीडियो लीक, यूजर बोले- कुछ तो शर्म करो…

इन दिनों छोटे पर्दे पर अपने वाला टीवी शो ‘अनुपमा’ दर्शकों की पहली पंसद बना हुआ हैं। यही कारण है कि ये शो टीआरपी की लिस्ट में हर हफ्ते टॉप पर बना रहता है। दर्शकों को इस शो में हर हफ्ते आने वाले ट्विस्ट काफी पसंद आते हैं। शो के साथ ही दर्शकों को इसके किरदार भी उतने ही पसंद आते हैं। हर किरदार की अपनी एक खास फैन फॉलोइंग है।

हर कोई शूटिंग के साथ एक दूसरे संग अपनी खास वीडियोज भी फैन के बीच शेयर करते रहते हैं। हाल ही में ‘अनुपमा’ की ‘किंजल’ और ‘वनराज’ का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियो‘अनुपमा’ में ‘किंजल’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में निधी अपने ऑन स्क्रीन ससुर जी ‘वनराज’ यानी सुधांशु पांडे के साथ डांस ताल पर ताल मिलाकर डांस करती नजर आ रही हैं। निधी और सुधांशु साउथ सिनेमा के फेमस गाने ‘राउडी बेबी’ पर रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों के एक्सप्रेशन देखने लायक है। निधी और सुधांशु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि निधी शाह ने ऑरेंज और पिंक कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बालों में गजरा लगा रखा है। वहीं सुधांशु सफेद संग के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं। निधी ने वीडियो शेयर करते हुए बेहद दिलचस्प कैप्शन लिखा है। वह लिखती हैं, ‘कभी-कभी सिर्फ व्यूअर्स और ऑडिएंस ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी अपने किरदार भी भूलना चाहते हैं कि जो किरदार वो निभाते हैं,

वो सिर्फ पर्दे के लिए है और खुद को रील से बाहर निकालकर असलियत से जोड़ना और मजे करना भी जरूरी है।’ इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काव्या को बताना पड़ेगा।’ तो वहीं दूसरे ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो।’

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share