RJ18-Logo
शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 267 | 1 | 1 year ago

शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज

शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज

हंसिका मोटवानी बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं. हंसिका ने एक बाल कलाकार के रूप में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था और आज वह दक्षिण भारत की एक सफल अभिनेत्री हैं. इन्होंने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में काम किया है. हंसिका मोटवानी ने साल 2022 में सोहेल कथुरिया के साथ राजस्थान राज्य में एक रॉयल वेडिंग की थी.

शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज-image-642fcf994e0ec

उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज शादी के कई दिनों बाद तक लोगों के बीच सुर्खियों में रही थी. इस समय हंसिका अपनी शादीशुदा जिंदगी का आनंद उठा रही हैं. हंसिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी बाथटब की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनके दिलकश अंदाज को देखकर उनके फैन उनकी अदाओं के कायल हो गए हैं. आइए देखते हैं तस्वीरें.


शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज-image-642fcf994e0ec

हंसिका द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में उन्होंने नियॉन कलर की बिकनी पहनी हुई है. साथ ही बालों में फूल लगाकर वह बाथटब में बड़े ही दिलकश अंदाज में पोज दे रही है. इस फोटो में उनके चेहरे पर शादी का ग्लो एकदम साफ दिखाई दे रहा है.

इससे पहले हंसिका ब्रालेट के साथ शॉर्ट्स पहनकर बोट पर बड़े ही कातिलाना अंदाज में पोज देती हुई नजर आई थी. हंसिका द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को भी उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में उनके लुक्स की उनके फैंस कमेंट में काफी तारीफ कर रहे हैं.


शादी के बाद और हसीन हुई हंसिका मोटवानी, बाथटब में दिए कातिलाना पोज-image-642fcf994e0ec

हंसिका मोटवानी अपनी फिटनेस का भी ख़ास ख़याल रखती हैं. और यह एक कारण है जिसकी वजह से वह ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर एक लुक में कहर ढाती हैं. आपको बता दें हंसिका मोटवानी को सोहेल कथूरिया ने बड़े ही ग्रैंड अंदाज में प्रपोज किया था. जिसके बाद प्रपोजल से लेकर शादी तक सभी चर्चाएं सुर्खियों में रही थी. हंसिका मोटवानी की शादी को लाइव भी दिखाया गया था.

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share