RJ18-Logo
शादी के बाद पहली बार स्वरा भास्कर ने यूं सेलिब्रेट कि अपना 35वां बर्थडे, PHOTOS देख आप भी कहेंगे वाह !-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 285 | 0 | 1 year ago

शादी के बाद पहली बार स्वरा भास्कर ने यूं सेलिब्रेट कि अपना 35वां बर्थडे, PHOTOS देख आप भी कहेंगे वाह !

शादी के बाद पहली बार स्वरा भास्कर ने यूं सेलिब्रेट कि अपना 35वां बर्थडे, PHOTOS देख आप भी कहेंगे वाह !

स्टाइलिश आउटफिट में नजर आईं स्वरा: स्वरा ने अपने बर्थडे के मौके पर फैशन डिजाइनर मोहम्मद मजहर का रेड एंड व्हाइट स्टाइलिश गाउन कैरी किया था। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

ये साल है स्वरा के लिए खुशनुमा: स्वरा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं इस बात को मानती हूं कि मैं एक साल बड़ी हो गई हूं, लेकिन यह साल और भी ज्यादा खुशनुमा है।’

स्वरा ने फैंस को कहा धन्यवाद: स्वरा ने आगे लिखा, ‘आप सभी की विशेज के लिए धन्यवाद, मुझे माफ कीजिएगा अगर मैं सबका अलग से रिप्लाई नहीं कर पाई। लेकिन दोस्तों, परिवार और शुभचिंतकों का इतना प्यार पाने के लिए बहुत धन्य और आभारी महसूस कर रही हूं!’

फेवरेट लोगों के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे: स्वरा लिखती हैं, ‘मैं अपना जन्मदिन अपने फेवरेट लोगों के साथ मना रही हूं, मैंने अपने फेवरेट डिजाइनर की ड्रेस भी पहनी है। इसके साथ ही यह चीज केक भी काफी स्वादिष्ट था।’

केक में दिखी स्वरा की तस्वीर: स्वरा ने इस फोटो को शेयर कर अपने स्पेशल केक की झलक फैंस को दिखाई है। इस चीज केक में स्वरा की तस्वीर नजर आ रही है।

लोगों ने दी शुभकामनाएं: स्वरा के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। जहां गौहर खान, ‘गॉड ब्लेस यू स्वरा’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ब्रेवहार्ट बेटी ऑफ इंडिया।’

स्पेशल था स्वरा का बर्थडे: आपको बता दें स्वरा के बर्थडे काफी स्पेशल था, क्योंकि शादी के बाद फहाद अहमद के साथ उनका ये पहला बर्थडे था।

कई हिट फिल्मों में आ चुकी हैं नजर: स्वरा भास्कर के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो ‘रसभरी’ नाम की वेब सीरीज में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share