RJ18-Logo
Shubhangi Atre : अंगूरी भाभी के बचपन के प्यार ने क्यों तोडा था,19 साल का रिश्ता, वजह जानकर लोगो को लगा बड़ा धक्का….-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 515 | 0 | 1 year ago

Shubhangi Atre : अंगूरी भाभी के बचपन के प्यार ने क्यों तोडा था,19 साल का रिश्ता, वजह जानकर लोगो को लगा बड़ा धक्का….

Shubhangi Atre : अंगूरी भाभी के बचपन के प्यार ने क्यों तोडा था,19 साल का रिश्ता, वजह जानकर लोगो को लगा बड़ा धक्का….

Shubhangi Atre : छोटे पर्दे के गुदगुदाने वाले शोज की बात करें तो उसमें ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) का नाम जरूर आता है. शो के सभी किरदार दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं। खासकर ‘अंगूरी भाभी’ के किरदार को लोगों ने हमेशा से पसंद किया है। इस किरदार में शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने सबको प्रभावित किया और अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया. शुभांगी असल जिंदगी में भी सबके दिल के करीब हैं लेकिन बीते साल उनकी निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी रही और इससे वह काफी परेशान भी रहीं था!

‘भाभी जी घर पर हैं’ ने शुभांगी को घर-घर में पहचान दिला दी है। या यूं कहें कि इस शो ने उनके करियर को एक बार फिर से बूम दे दिया है. शुभांगी पिछले साल तब चर्चा में आई थीं, जब उनका 19 साल पुराना रिश्ता टूट गया था। वह पति पीयूष पुरी (Shubhangi Atre husband Piyush Puri) से अलग हो गई थीं, जिनसे उन्होंने 2003 में शादी की थी।

19 साल की उम्र में शादी……

शुभांगी और पीयूष (Shubhangi and Piyush) का अलग होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। दोनों का रिश्ता कुछ सालों से नहीं बल्कि स्कूल के दिनों से था। दोनों स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। शादी के वक्त शुभांगी की उम्र महज 19 साल थी। उनकी एक बेटी आशी है। बेटी जब दो साल की हुई तो शुभांगी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

पति ने सहारा देने के लिए नौकरी छोड़ दी थी…..

अभिनय की दुनिया में पैर जमाने के लिए शुभांगी को कई बार ऑडिशन के लिए जाना पड़ा। ऐसे में घर में बेटी की देखभाल करने में दिक्कत हो रही थी। शुभांगी के पति पीयूष उस समय एक एड कंपनी में काम करते थे, लेकिन अपनी पत्नी के सपनों की खातिर उन्होंने नौकरी छोड़ दी ताकि वह घर पर रहकर अपनी बेटी की देखभाल कर सकें. जब शुभांगी का करियर सेट हो जाता है, तो पीयूष फिर से काम पर लग जाता है।

सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन फिर रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगी। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी ने कहा कि दोनों के बीच कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स थीं, जिन्हें सुलझाने की उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। शुभांगी और पीयूष का अलग होना कई लोगों के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। दोनों का रिश्ता कुछ सालों से नहीं बल्कि स्कूल के दिनों से था। दोनों स्कूल के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली। शादी के वक्त शुभांगी की उम्र महज 19 साल थी। उनकी एक बेटी आशी है। बेटी जब दो साल की हुई तो शुभांगी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share