RJ18-Logo
श्वेता तिवारी ने इस एक्टर से रचाई तीसरी शादी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें सच…-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 1.4K | 4 | 1 year ago

श्वेता तिवारी ने इस एक्टर से रचाई तीसरी शादी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें सच…

श्वेता तिवारी ने इस एक्टर से रचाई तीसरी शादी? सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, जानें सच…

टीवी जगत की सबसे बिंदास और चर्चित अभिनेत्री श्वेता तिवारी 42 साल की होने के बावजूद एकदम यंग और फिट नजर आती हैं. अक्सर लोग उनसे पूछते हैं कि आखिर इस उम्र में वो इतनी जवां कैसे हैं. उन्हें देखकर लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर है इससे ज्यादा कुछ नहीं. श्वेता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 4.1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

वो लगातार अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. श्वेता अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. श्वेता तिवारी की एक फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो दुल्हन के लिबास में दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है.

दरअस्ल श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थी लेकिन दोनों ही असफल साबित हुई. उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी नाम के शख्स से साल 1998 में की थी, इससे उनकी एक बेटी है जिसका नाम पलक तिवारी है, पलक देखने में एक श्वेता जैसी ही लगती हैं. मां-बेटी को देखकर लगता है कि ये दोनों बहनें हैं. इसके बाद उन्होंने राजा चौधरी से अलग होने का फैसला कर लिया.

राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने साल 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली. शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. श्वेता ने अभिनव कोहली पर आरोप लगाया कि वो उनके साथ मारपीट करते हैं. इसके बाद दोनों का तलाक हो गया.

अब उनकी एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो शादी करते नजा आ रही हैं. लोग ये दावा कर रहे हैं कि श्वेता ने तीसरी शादी कर ली है लेकिन हम आपको बता दें कि जैसा दावा यिका जा रहा है वैसा हकीकत में है नहीं. ये तस्वीर टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन के शूटिंग के दौरान की है. इसके उनका वेडिंग शूट हुआ था.

तो हम आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की तीसरी शादी की बात एकदम गलत है. बता दें कि श्वेता तिवारी को टीवी शो कसौटी जिंदगी की से काफी पहचान मिली थी, उसमें वो प्रेरणा का किरदार निभा रही थी. इन दिनों वो टीवी शो अपराजिता में लीड रोल निभाती नजर आ रही हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share