RJ18-Logo
Bollywood; वायरल हो रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर तस्वीरें, बड़ा खुलासा, सामने आई ये खबर..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 268 | 0 | 2 years ago

Bollywood; वायरल हो रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर तस्वीरें, बड़ा खुलासा, सामने आई ये खबर..

सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की ख़बर फैल रही है, खुद सुनील कैटरीना कैफ से इस खबर की सच्चाई

दोस्तों आप सब जानते ही हैं कि कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने 9 दिसंबर को जयपुर में सात फेरे लिए थे। शादी को अभी कुछ ही महीने हुए हैं कि सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ के प्रेग्नेंट होने की न्यूज़ फैल रही है।

कहा तो यह भी जा रहा है कि कैटरीना 2 महीने की प्रेग्नेंट है। कैटरीना कैफ से जब इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने इस खबर को झूठा बताया। लेकिन ईटाइम्स की खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ से जब उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाब पूछे गए तो कैट ने कहा कि मैं अपनी आने वाली फिल्म मैं प्रेग्नेंट होने का रोल निभा रही हूं।

कैटरीना फिलहाल अपने करियर की ओर ध्यान दे रही है

Bollywood; वायरल हो रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर तस्वीरें, बड़ा खुलासा, सामने आई ये खबर..-image-629c3f6f05012
Image source - Google search

दोनों अपनी शादी को एंजॉय कर रहे हैं। विकी कौशल ने भी इन खबरों को अफवाह बताया है फिलहाल दोनों न्यूयॉर्क में घूमने निकले हैं साथ ही आपको बता दें कि यहां कैटरीना कैफ का खुद का एक घर भी है।

Bollywood; वायरल हो रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर तस्वीरें, बड़ा खुलासा, सामने आई ये खबर..-image-629c3f6f05012
Image source - Google search

दोनों ने कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े न्यूयॉर्क सड़कों पर दिख रहे हैं दोनों एक साथ बहुत खुश भी हैं।

दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं‌ ओरी अपने खूबसूरत लम्हों को अपने फोन में कैद भी कर रहे हैं। फैंस भी इनके द्वारा शेयर की गई गई फोटो को बहुत प्यार दे रहे हैं। कैट और विक्की की शादी 26 मई को हुई थी। दोनों की शादी को 5 महीने और 17 दिन हो चुके हैं।

Bollywood; वायरल हो रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी को लेकर तस्वीरें, बड़ा खुलासा, सामने आई ये खबर..-image-629c3f6f05012
Image source - Google search

इनके आने वाली प्रोजेक्ट की बात करें तो दोनों ही बहुत बिजी रहने वाले हैं दोनों ही अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर घूमने निकल पड़े हैं। जानकारी के मुताबिक विकी कौशल की आने वाली फिल्म "गोविंदा नाम मेरा" और "द ग्रेट इंडियन फैमिली" जैसी फिल्मों में दिखेंगे। कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म "टाइगर 3" की शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली हैं। फैंस को बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है। कैटरीना के साथ इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं।

Tags Bollywood abhinetri Katrina Kaif social media viral tasveer Katrina Kaif pregnancy
Share