RJ18-Logo
साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर छोटी सी दुकान पर करते थे मैकेनिक काम, स्ट्रगल भरी जिंदगी जी है इस एक्टर‌ ने, नाम जान कर चौक जाओगे-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 517 | 2 | 2 years ago

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर छोटी सी दुकान पर करते थे मैकेनिक काम, स्ट्रगल भरी जिंदगी जी है इस एक्टर‌ ने, नाम जान कर चौक जाओगे

कभी परिवार का खर्चा निकालने के लिए करते थे मैकेनिक का काम, आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक! साउथ अभिनेता अजीत कुमार...

जीवन में कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है यह कोई नहीं जानता है। लोगों की किस्मत भी कुछ ऐसी ही है कब पलट जाए किसी को नहीं पता। आपने कभी अपने आसपास ही ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी जिंदगी में अचानक से परिवर्तन आ जाता है इस परिवर्तन का सबसे बड़ा कारण उनके पीछे की मेहनत होती है। आज हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताएंगे जो कभी मैकेनिक हुआ करता था और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं यह व्यक्ति कोई और नहीं साउथ इंडस्ट्री के फेमस कलाकार अजीत कुमार है।

साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर छोटी सी दुकान पर करते थे मैकेनिक काम, स्ट्रगल भरी जिंदगी जी है इस एक्टर‌ ने, नाम जान कर चौक जाओगे-image-627d091132787
Image source - Google search

लोकप्रिय एक्टर्स अजीत कुमार ने अपनी ट्वेल्थ करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और छोटी सी दुकान पर मैकेनिक का काम करते थे इन्होंने 6 महीने तक अच्छा मैकेनिक बनने की ट्रेनिंग भी ली थी। अजीत के पिता को उनका काम जरा भी पसंद नहीं था इसलिए उन्होंने मैकेनिक की नौकरी छोड़ दी और कपड़े के निर्यात की कंपनी में काम कर लेंगे यहां भी वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाए। यहां से निकलने के बाद इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा लेकिन यह है उनके लिए आसान नहीं था उन्हें इस बीच बहुत से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अनेक समस्याओं का सामना करने के बाद आज इतने बड़े मुकाम पर हैं कि आज इन्हें देश का बच्चा-बच्चा जानता है। 1986 में इन्होंने कार रेसिंग में भी अपना हाथ जमाया था इन्होंने 2004 में कार्य सिंह ने भाग लिया और तीसरे स्थान पर आए।

एक्टर अजीत कुमार ने साउथ इंडस्ट्री में अपना पहला कदम तेलुगु फिल्म “प्रेम पुस्तगुम” से किया। इस समय यह महज 21 साल के थे। इनकी एक्टिंग इतनी अच्छी ठीक ही इन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। इसके बाद इन्होंने अमरावती, पासमलर्गल, पवित्रा, राजाविन पारवयिले, आसी जैसी फिल्मों में भी काम किया। सबसे ज्यादा फैन इन है आसाई मूवी से मिला अपनी एक्टिंग से यह रजनीकांत की फिल्मों को भी टक्कर देने लगे। आपको बता देगी फेमस एक्टर अजीत कुमार एक फिल्म करने के लिए कम से कम 16 करोड रुपए तो मिनिमम वसूल करते हैं। इन्होंने यह मुकाम अपने बलबूते पर हासिल किया है और साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर बन गए हैं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनकी गर्लफ्रेंड का नाम है शालिनी। लंबे समय के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने सन 2000 में शादी कर ली। इनके दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम है अद्विक और बेटी का नाम है अनुष्का।

Tags साउथ एक्टर अभिनेता अजीत कुमार South actor Ajith kumar advik aur Anushka hard work life kabhi khud ka kharcha nikaalne ke liye karte the mechanic ka kam
Share