RJ18-Logo
सुहाना खान ने अपने छोटे भाई अबराम खान के बर्थडे पर उसे कुछ इस अंदाज में किया विश, जाने क्या दिया सर प्राइस-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 278 | 0 | 2 years ago

सुहाना खान ने अपने छोटे भाई अबराम खान के बर्थडे पर उसे कुछ इस अंदाज में किया विश, जाने क्या दिया सर प्राइस

सुहाना खान ने छोटे भाई अब्राहम पर लुटाया अपना सारा प्यार, कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे सेलिब्रेशन

छोटे भाई के बर्थडे पर सुहाना  खाने उसे बर्थडे विश करने के साथ-साथ एक पोस्ट भी शेयर की है। सुहाना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी और अपने छोटे भाई अबराम खान के साथ एक क्यूट सी फोटो शेयर की है।

किंग खान के छोटे बेटे अबराम खान का बर्थडे 27 मई को था। अबराम के बर्थडे पर बड़े-बड़े सेलेब्स ने तो उन्होंने बधाइयां दी है लेकिन फैंस भी बर्थडे विश करने में पीछे नहीं रहे। सुहाना ने भी अपने छोटे भाई के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। सुहाना ने अबराम के लिए स्पेशल पार्टी भी ऑर्गेनाइज की।

शेयर के अपनी और छोटे भाई की फोटो
 सुहाना अपने छोटे भाई अबराम का बहुत ध्यान रखती हैं और उसके लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी है। सुहाना ने अपनी और अबराम की, फोटो में दोनों एक दूसरे को हग कर रहे हैं सुहाना ने फोटो शेयर करने के साथ-साथ कैप्शन में लिखा-बर्थडे बॉय।

मम्मी गोरी ने किया खास अंदाज में विश
गौरी खान ने सबसे पहले अबराम को सबसे पहले बर्थडे विश किया। गौरी खान ने क्यूट बॉय अबराम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें अबराम अपने बालों को हिला रहे हैं। शायरी वीडियो में अबराम खान समुद्र के किनारे एक एटीवी व्हीकल में दिख रहे हैं। गोरी खाने वीडियो शेयर करने के साथ-साथ नीचे कैप्शन में लिखा-हैप्पी बर्थडे। गोरी के इस वीडियो के शेयर करने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्टर्स ने उन्हें कमेंट कर बेटे के जन्मदिन की बधाइयां दी।

पापा की फिल्म में काम कर चुके हैं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

आपको बता दें कि अबराम का जन्म 2013 में हुआ था। किंग खान के बेटे अबराम खान जन्म के बाद से ही चर्चाओं में रहने लगे। अबराम दिखने में बहुत क्यूट है। अबराम की फोटोस और वीडियोस सोशल मीडिया आए दिन वायरल होती रहती है। आपको बता दें कि अबराम खान शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के एडिंग क्रेडिट्स में दिख चुके हैं। अबराम खान की कुछ देर की वीडियो बहुत जल्द वायरल हो गई।

Tags Suhana Khan birthday celebration birthday party event King Khan viral Bollywood viral viral video
Share