RJ18-Logo
फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी की लेटेस्ट हॉट तस्वीरें!-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 588 | 0 | 2 years ago

फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी की लेटेस्ट हॉट तस्वीरें!

टिकटोक स्टार से इंस्टाग्राम रील स्टार बनी सोफिया अंसारी की अब तक की सबसे हॉट और बोल्ड तस्वीरें। सोशल मीडिया पर हो रही वायरल

Tik-tok स्टार से इंस्टाग्राम रील स्टार बनी सोफिया अंसारी आजकल सोशल मीडिया पर काफी अधिक एक्टिव रहती है। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने आपको यूट्यूबर, टिक-टॉक स्टार, इन्फ्लुएंसर, इंस्टाग्राम, मॉडल और डांसर कहती है। इनके सोशल मीडिया अकाउंट की अगर बात की जाए, तो इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनके लगभग 9 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर्स है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें सोफिया अंसारी स्नेक वीडियो, एमएक्स टकाटक, इंस्टाग्राम व छोटे-छोटे लिप्सिंग रिल्स बनाने में काफी अधिक फेमस है।

फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी की लेटेस्ट हॉट तस्वीरें!-image-62921b73c63dd
image source- google search

इन्हें पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और टिकटोकर के रूप में पहचाना जाता है। वर्ष 2020 में भारतीय सरकार के द्वारा टिक टॉक पर बैन लगाए जाने के बाद सोफिया अंसारी ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम का रास्ता अपनाया। जहां पर आज इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इन्होंने बहुत कम समय में अपने लिए इतना अच्छा मुकाम तैयार किया है।

फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी की लेटेस्ट हॉट तस्वीरें!-image-62921b73c63dd
image source- google search

इनके परिवार की अगर बात की जाए तो यह गुजरात के एक मुस्लिम परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोफिया अंसारी का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ। बाद में इनके माता-पिता पश्चिमी बंगाल को छोड़कर गुजरात के बडोदरा शहर में रहने लगे। इनकी पढ़ाई के बारे में देखा जाए तो इन्होंने रयान इंटरनेशनल स्कूल गुजरात से अपनी पढ़ाई की। बता दे सोफिया अंसारी जिस वक्त दसवीं क्लास में पढ़ रही थी। उसी वक्त Tik-tok पर लिप्सिंग करना प्रारंभ कर दिया था। देखते-देखते कुछ समय बाद इनके टिक टॉक पर 5 मिलियन से भी अधिक फ्लोअर्स हो चुके थे। उस वक्त भारत सरकार ने चाइनीज ऐप पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया। जिनमें से टिक टॉक भी एक था। उस दौरान सोफिया अंसारी ने इंस्टाग्राम का रुख किया। 

फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी की लेटेस्ट हॉट तस्वीरें!-image-62921b73c63dd
image source- google search

सोफिया अंसारी के यूट्यूब पर भी 188k (188 हजार सब्सक्राइबर) फॉलोअर्स है! सोफिया अंसारी के शॉर्ट्स वीडियोस और ब्लॉक वीडियो यूट्यूब पर काफी अधिक पॉपुलर है। यह अपने वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर करती है, जिससे इन्हें अधिक से अधिक पॉपुलैरिटी प्राप्त हो सके।

Tags फैमस इंस्टाग्राम रील स्टार सोफिया अंसारी हॉट तस्वीरें फोटो photos viral faims reels star sophiya ansari hot photo latest news
Share