RJ18-Logo
“सूर्यवंशम” की वो हीरोइन जिसकी पहले ही मौत की हो गई थी भविष्यवाणी, हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी जान-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 463 | 0 | 1 year ago

“सूर्यवंशम” की वो हीरोइन जिसकी पहले ही मौत की हो गई थी भविष्यवाणी, हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी जान

“सूर्यवंशम” की वो हीरोइन जिसकी पहले ही मौत की हो गई थी भविष्यवाणी, हेलीकॉप्टर क्रैश में गई थी जान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते दुनिया भर में अच्छा खासा नाम कमाया है। अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और लोगों को उनकी फिल्में बेहद पसंद भी आती हैं।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की 1999 में रिलीज हुई फिल्म “सूर्यवंशम” लोगों द्वारा काफी पसंद की गई है और आज भी अगर यह फिल्म टीवी पर आती है तो लोग अपने परिवार वालों के साथ बैठकर इस फिल्म को देखना बहुत पसंद करते हैं।

सेट मैक्स पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय फिल्म सूर्यवंशम इतना लोकप्रिय फिल्म बन चुका है कि इस फिल्म के सभी किरदारों से लोग वाकिफ हो चुके हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल का किरदार निभाया है और कई लोग इस फिल्म को देखकर आश्चर्य प्रकट करते हैं कि आखिर क्यों सेट मैक्स पर हर दूसरे दिन इसका प्रसारण हो जाता है।

आपको बता दें कि इस फिल्म को लोग परिवार के साथ देखने खूब पसंद करते हैं और इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की अर्धांगिनी बनी सौंदर्या को भी देखकर लोग यही कहते हैं कि यह अभिनेत्री बेहद खूबसूरत है। आपको बता दें कि यह खूबसूरत अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है और आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से सिर्फ 32 वर्ष की उम्र में ही इस अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

आपको बता दें कि अभिनेत्री सौंदर्या ने इसी फिल्म के माध्यम से हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी लेकिन इसके बाद वह किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आईं। सौंदर्या ने महज 31 साल की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है और एक के बाद एक कई हिट फिल्में भी दी थीं। आपको बता दें कि 27 अप्रैल 2003 को सौंदर्या ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से विवाह किया था।

सूर्यवंशम फिल्म की हीरोइन अब नहीं है इस दुनिया में

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक सूर्यवंशम आज भी सेट मैक्स पर जब प्रसारित होती है तब लोग इसे देखना खूब पसंद करते हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार दक्षिण भारत की खूबसूरत अभिनेत्री सौंदर्या ने निभाया था जिनकी खूबसूरती लोगों को खूब पसंद आई है लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाली यह खूबसूरत अभिनेत्री अब इस दुनिया में नहीं है।

32 वर्ष की उम्र में ही इस अभिनेत्री ने अच्छी खासी सफलता अर्जित कर ली थी और आने वाले समय में भी फिल्मी जगत राज करने वाली थी लेकिन उनका अंत हो गया था। आइए आपको बताते हैं कैसे कम उम्र में ही इस अभिनेत्री ने अपनी जान गवा दी थी जिसको देखकर कई लोगों ने यह कहा था कि सिनेमा जगत को सौंदर्या के निधन से भारी क्षति हुई है।

सौंदर्या ने गंवा दी थी मात्र 32 वर्ष की उम्र में अपनी जान

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार सौंदर्या ने सूर्यवंशम फिल्म से अपनी खास पहचान बना ली थी। इस अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में ही कर ली थी और कई राजनीतिक पार्टियों के साथ भी सौंदर्या के बहुत अच्छे संबंध रहे थे और उस समय की यह अभिनेत्री सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थी। हालांकि मात्र 32 वर्ष की उम्र में इस अभिनेत्री ने अपनी जान गवा दी थी

क्योंकि अप्रैल 2004 को यह अभिनेत्री अपने प्राइवेट एरोप्लेन से अपने भाई के साथ सफर कर रही थी जो नियत स्थान पर नहीं पहुंच पाया और इसी प्लेन क्रैश के दौरान इस अभिनेत्री की मृत्यु हो गई थी। जिस किसी ने भी सौंदर्या के इस निधन पर बारे में सुना था तब सभी लोग इस पर शोक जताते नजर आए थे और यह कहते नजर आए थे कि सौंदर्या के निधन से सिनेमा इंडस्ट्री को भारी क्षति हुई है।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share