RJ18-Logo
सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन को लेकर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले-उन्होंने किसी और को चुना है...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 222 | 0 | 2 years ago

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन को लेकर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने तोड़ी चुप्पी, बोले-उन्होंने किसी और को चुना है...

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ललित मोदी के अफेयर पर एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का जवाब, दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं..

सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शाॅल ने सुष्मिता और ललित मोदी के रिश्ते को लेकरअपनी चुप्पी तोड़ दी है, रोहमन ने इंस्टा पर दोनों के अफेयर के बारे में इनडायरेक्टली पोस्ट कर लिखा है।

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्ते की खबरें कल शाम से ही बहुत चर्चा में है दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। कहां जा रहा है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं आईपीएल के संस्थापक ने कहा कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं वह जल्दी शादी भी करने वाले हैं सुष्मिता और ललित के रिश्ते के बीच एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन को भी याद किया जा रहा है। रोहमन से ब्रेकअप के बाद यह खबरें सामने आई है, रोहमान सुष्मिता के लिए बहुत खुश है।

रहमान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ट्रोलर्स को अब जवाब दिया है उन्होंने पोस्ट कर लिखा- कि किसी पे हंसने से अगर तुम्हें आनंद मिल जाए तो हंस लेना क्योंकि परेशान वो नहीं आप हो। रोहमन में हैशटैग में लिखा- प्यार फैलाना चाहिए ना की नफरत। रहमान ने सुष्मिता के बारे में कहा- उनके लिए खुश हूं 'उनका प्यार बहुत खूबसूरत है' मै सिर्फ ये जानता हु कि उन्होंने किसी और को चुना है और वह उसके लिए योग्य है।

हाल ही में सुष्मिता की रिंग देखकर सब को लगा कि उन्होंने इंगेजमेंट कर ली है, लेकिन उन्होंने इंगेजमेंट नहीं की है यह अफवाह है। सुष्मिता ने अपनी वेडिंग और इंगेजमेंट की खबरों पर कुछ समय के लिए ब्रेक लगा दिया है, हाल ही में सुष्मिता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की है और कैप्शन में लिखा- न हीं शादी हुई और न ही सगाई, मैं सिर्फ चारों ओर से प्यार से गिरी हुई हूं और अपनी खुशियों को इंजॉय कर रही हूं।

सुष्मिता के काम- काज की बात करें तो सुष्मिता आर्या 3 में काम कर रही है।

Tags सुष्मिता सेन ललित मोदी रिलेशन एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शाॅल इंस्टा स्टोरी इंगेजमेंट वेडिंग सोशल मीडिया
Share