RJ18-Logo
लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली दुनिया के 22 देशों में कर रहे निवेश, कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर..-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 246 | 0 | 2 years ago

लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली दुनिया के 22 देशों में कर रहे निवेश, कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर..

जानिए कौन हैं लुलु मॉल के ओनर यूसुफ, जिन्होंने यूएई में खूब कमाया पैसा और 22 देशों में फैला रखा है अपना कारोबार

केरल के त्रिसूर जिले के रहने वाले युसूफ अली जो लुलु ग्रुप के चेयरमैन है इन्होंने यूएई में रहकर बहुत पैसे कमाए है, यह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं, आज यह 22 देशों में निवेश कर रहे हैं, इंडिया में लगभग अब तक चार बड़े मॉल खोल चुके है।

दोस्तों हाल ही मे बीते दिन लखनऊ में यूपी के सबसे बड़े मॉल का इनॉग्रेशन हुआ, मॉल का नाम है लुलु शॉपिंग कंपलेक्स। इनॉग्रेशन के समय यूपी के सीएम और कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची। इस समय मॉल की चर्चा कम और लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली की चर्चा ज्यादा हो रही थी। इन्होंने यूएई में रहकर बहुत पैसे कमाए हैं इनका कारोबार आज इतना बड़ा है कि यह 22 देशों में निवेश कर रहे हैं, इंडिया में कोच्चि, तिरुवनंतपुरम बेंगलुरु अब लखनऊ मे भी इन्होंने नए मॉल का इनॉग्रेशन कर दिया।

लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली दुनिया के 22 देशों में कर रहे निवेश, कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर..-image-62d4fe9a01347
image source- google search

1973 में युसूफ अली इंडिया छोड़कर दुबई चले गए यहां इन्होंने EMKE ग्रुप ऑफ़ कंपनीज में काम करना शुरू किया इसके बाद युसूफ अली ने 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की। अब इनका मिडल ईस्ट कंट्रीज, अमेरिका,यूरोप सहित लगभग 22 देशों में इनका बिजनेस है। इनके ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार इनकी कंपनी में कुल 57000 वर्कर्स है। आपको बता दें कि इनकी कंपनी में यूएई, ओमान, कतर, कुवैत, बहरीन, सऊदी अरब, मिस्र, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, मलयेशिया, फिलीपींस, चीन, श्रीलंका, केन्या, यूगांडा, तुर्की, स्पेन और द. अफ्रीका के वर्कर्स काम कर रहे हैं।

सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर
आपको बता दें युसूफ अली की कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर है। लुलु ग्रुप रिटेल स्टोर, सुपरमार्केट्स, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, शॉपिंग मॉल और हाइपरमार्केट सेगमेंट में काम करती है। कंपनी की मीट प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन, सिल्क एक्सपोर्ट, गारमेंट्स कॉफी, फ्रूट, वेजिटेबल्स, फुटवियर समेत कई तरह के बिजनेस है। कंपनी का कहना है कि उसके 18 हाइपरमार्केट्स और 7 शॉपिंग मॉल्स पर काम चल रहा है।

वर्ल्ड के टॉप 600 अमीरों में शामिल है युसूफ अली
युसूफ अली की टोटल असेट्स की बात करें तो इनके पास 4.7 अरब डॉलर की संपत्ति है, यह गाड़ियों की कलेक्शन के लिए जाने जाते है इंडिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के मालिक मिडिल ईस्ट के सबसे रिचेस्ट बिजनेसमैन में से एक है, युसूफ इंडिया के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के ऑनर हैं यह मॉल 6.2 लाख एकड़ में फैला हुआ है।

Tags लुलु ग्रुप चेयरमैन युसूफ अली केरल त्रिसूर जिले चेयरमैन युसूफ अली दुनिया 22 देशों निवेश कंपनी का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर viral24 vira news
Share