RJ18-Logo
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे दिशा वकानी की जगह श्रद्धा आर्या निभा सकती है इनका किरदार...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 268 | 0 | 2 years ago

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे दिशा वकानी की जगह श्रद्धा आर्या निभा सकती है इनका किरदार...

सूत्रों के अनुसार तारक मेहता शो में कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या दयाबेन के रूप दिशा वकानी की जगह ले सकती है…

तारक मेहता के उल्टा चश्मा शो के मेकर्स ने यह अनाउंस करके सबको चौंका दिया है कि शो में एक बार फिर से दयाबेन आने वाली है। फैंस दिशा वकानी के वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने कहा कि दिशा शो में नहीं आ रही है बल्कि उनकी जगह नहीं एक्ट्रेस दया बेन का किरदार निभाने वाली है इसके लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं।

दिशा वकानी ने 5 साल पहले शो से ब्रेक ले लिया था और आज तक वह शो में वापस नहीं लौटी है। फिलहाल वह दुबारा मां बन चुकी है और उनके शो में वापस आने की संभावना है दूर-दूर तक नहीं है। वह शो के डायरेक्टर असित मोदी ने भी क्लियर कर दिया है की दिशा वकानी की जगह शो में रोल किसी और को दिया जाएगा।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे दिशा वकानी की जगह श्रद्धा आर्या निभा सकती है इनका किरदार...-image-62a6d164e0bbb
image source- google search

नई दयाबेन ढूंढने के लिए ऑडिशन लेने शुरू हो गए हैं। अंदाजा तो यह लगाया जा रहा है कि दिशा वकानी की जगह कोई प्रतिष्ठित किरदार आने वाला है। कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो से ऐसा लग रहा है कि वह टीएमकेओसी में दया बेन का रोल निभाने वाली है

श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर की। वीडियो में श्रद्धा कह रही है-तो क्या इरादा है। जिसके बाद कयास लगाए लगाए जा रहे हैं की दया बहन के रूप में दिशा वकानी की जगह श्रद्धा आर्य लेने वाली है। लेकिन इस बारे में मैं तो श्रद्धा आर्य और ना ही शो के मेकर्स ने कुछ कहा है।

शो के एक्टर शैलेश लोढा जो शो में मेहता साहब का रोल  निभाते थे, इन्होंने भी शो को टाटा बाय बाय कह दिया। नेहा मेहता, गुरु चरण सिंह, भव्य गांधी आदि अन्य एक्टर्स ने भी शो छोड़ दिया है।

डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने कहा यह शो रहना चाहिए शो छोड़ने वाले एक्ट्रेस की जगह दूसरों को रिप्लेस किया गया है। लेकिन दर्शकों को नए किरदार और नई कहानी ज्यादा पसंद नहीं आ रही है। आपको बता दें कि बहुत से लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के पुराने एपिसोड को रिपीट में देखना ज्यादा पसंद करते हैं।

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दिशा वकानी ऑडिशन नेहा मेहता गुरु चरण सिंह डायरेक्टर असित कुमार मोदी एक्ट्रेस एपिसोड नेहा मेहता गुरु चरण सिंह भव्य गांधी Viral24
Share