India's first 'Sologamy: 24 साल की क्षमा बिंदु ने खुद से की शादी, बिना दूल्हे लिए 7 फेरे, अब शादी को कराएंगी कोर्ट रजिस्टर्ड
दोस्तों यह घटना है गुजरात के वडोदरा में रहने वाली 24 साल की एक युवती की जिसका नाम है क्षमा बिंदु। हिंदू रीति रिवाज के साथ स्वयं से ही शादी कर ली और यह खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की और मीडिया से एक विनती भी की।
क्षमा बिंदु ने बताया कि वह 11 जून को मैं स्वयं से ही शादी करूंगी, विवादों के घेरे में न फंसे इसके लिए उन्होंने शादी की डेट पहले ही अनाउंस कर दी। क्षमा ने खुद से शादी अपने ही घर में की, इनका घर वडोदरा के गोत्री में स्थित है। शादी की सभी रस्में जैसे हल्दी, मेहंदी और सिंदूर की रस्में भी निभाई गई। इस अनोखी शादी में मैं तो दूल्हा था और ना ही कोई बरात आई।
खुद से शादी करने के बाद क्षमा ने एक वीडियो शेयर किया और सबको आभार प्रकट कर रही है कि सब ने उनका साथ दिया। आगे उन्होंने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे मैसेज करके मुझे शुभकामनाएं।
विवादों मैंने घिरे इसके लिए पहले शादी की
क्षमा बिंदु ने 11 जून को शादी करने की अनाउंसमेंट की। जिसके बाद लोग उन पर ताना कसने लगे। खबरों की माने तो एक बीजेपी नेता ने क्षमा बिंदु की शादी को हिंदू धर्म के खिलाफ बताया और कहा मंदिर में शादी करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। कांग्रेस के एक नेता मिलिंद देवड़ा ने क्षमा बिंदु की शादी को इनका पागलपन बताया। खैर, इन सब के बावजूद भी क्षमा बिंदु अपने तय किए गए समय पर खुद से शादी की।
मीडिया से अनुरोध किया
क्षमा बिंदु ने अपनी शादी के बाद घर के बाहर बोर्ड लगाया जिस पर लिखा हुआ था- नो मीडिया। कहा कि मेरे यह सब लिखने के बाद भी मीडिया मेरे घर पर आ रही है। मैंने कहा कृपया मेरे घर मत आइए मैं कोई इंटरव्यू नहीं दूंगी। ऐसे ही मेरे घर पर आते रहेंगे तो मैं अपना फ्लैट छोड़ दूंगी। कल मेरी शादी है इसलिए मुझे एंजॉय करने दीजिए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा आपको पता है मेरी शादी हो गई है अब शादी रजिस्टर्ड होना बाकी है।
माता-पिता से शादी के लिए आशीर्वाद लिया
आपको बता दें कि क्षमा बिंदु के माता-पिता ने उन्हें शादी की दावत देते हुए उसे आशीर्वाद दिया लेकिन इनकी शादी के बाद अभी तक भी इनके माता-पिता का कोई बयान नहीं आया है।
आखिर सोलोगैमी होती है?
सोलोगैमी या ऑटोगामी उस व्यक्ति को कहा जाता है जो स्वयं से शादी कर ले। खबरों की मानें तो इस तरह की हुई शादी का कोई नहीं रखा जाता। ऐसी शादी करने वालों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है। इस तरह की शादी को कानून से कोई मान्यता प्राप्त नहीं।