RJ18-Logo
टीएमकेओसी में बड़े एक्ट्रेस के जाने के कारण शो की टीआरपी नीचे गिर गई है, सो जल्द ही बंद होने की कगार पर....-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 322 | 0 | 2 years ago

टीएमकेओसी में बड़े एक्ट्रेस के जाने के कारण शो की टीआरपी नीचे गिर गई है, सो जल्द ही बंद होने की कगार पर....

क्या TMKOC शो के लिए टेलीविजन को अलविदा कहने का यह सही वक्त है? बड़े एक्ट्रेस के जाने के कारण शो की पापुलैरिटी को इन सब से बहुत नुकसान..

दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रहा है यह शो बहुत सालों से चल रहा है। शो की प्रोडक्शन हाउस और एक्ट्रेस के बीच बहुत अधिक विवाद हो रहे हैं कुछ एक्टर्स तो यह शो को बीच में ही छोड़ कर चले गए। शो के बीच में ही हाथी भाई और नटू काका जैसे कलाकार इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। यह शो अभी भी सोनी सब पर चल रहा है।

दयाबेन, रोशन सिंह सोढ़ी अंजली भाभी और टप्पू जी से शो के अहम किरदार शो को छोड़कर चले गए। शो की पापुलैरिटी को इन सब से बहुत नुकसान हुआ है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की स्टोरी से ज्यादा आजकल यह दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता के बाहर चले जाने की चर्चाएं ज्यादा हो रही है।

दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी की खबर भी गलत थी। दिशा वकानी की जगह दूसरी दयाबेन ढूंढने के लिए ऑडिशन लेने शुरू हो गए यह बात भी बिल्कुल झूठी थी। लोगों का ध्यान सिर्फ इस पर था कि शो में दयाबेन वापस आने वाली थी लेकिन शो के मेकर्स ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए यह सब अटकले लगाई।

शो तारक मेहता उस शैलेश लोढ़ा ने शो को टाटा बाय बाय कह दिया अन्य कलाकार भी शो को छोड़कर चले गए, धीरे-धीरे शो की टीआरपी नीचे गिर गई पोपटलाल की भी शादी नहीं हुई है बाघा और बावरी का रिलेशन भी खत्म हो गया। शो  के मेकर्स को या तो शो में लीप ले आना चाहिए या सो को बंद कर देना चाहिए लोग कह रहे हैं।

शो को अब बंद कर देने का सही टाइम है क्योंकि  टीएमकेओसी  में दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा जैसे कलाकारों का जो आकर्षण था वह खत्म हो गया। दर्शकों को नए एक्टर्स कुछ ज्यादा खास पसंद नहीं आ रहे।

अगर साफ शब्दों में कहें तो शो की स्टोरी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं चल रही है सो के कई बड़े-बड़े एक्टर जिनकी वजह से शो चल रहा था उनके जाने से शो की टीआरपी बिल्कुल नीचे गिर गई है। आपको क्या लगता है, शो को बंद कर देना चाहिए या फिर नए एक्ट्रेस के साथियों को आगे बढ़ाना चाहिए कमेंट कर जरूर बताएं

Tags तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो tmkoc news Viral24 दयाबेन दिशा वकानी रोशन सिंह सोढ़ी अंजली भाभी टप्पू हाथी भाई नटू काका
Share