RJ18-Logo
ऊर्फी और डोली जावेद दिखे एक साथ, पपराजी ने उर्फी को किया इग्नोर और सारा ध्यान केंद्रित किया डोली पर, यूजर बोले-यह तो उर्फी को भी टक्कर दे रही...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 371 | 0 | 1 year ago

ऊर्फी और डोली जावेद दिखे एक साथ, पपराजी ने उर्फी को किया इग्नोर और सारा ध्यान केंद्रित किया डोली पर, यूजर बोले-यह तो उर्फी को भी टक्कर दे रही...

ऊर्फी जावेद इस बार अपनी छोटी बहन के साथ दिखाई दे रही है ऊर्फी जावेद की बहन दिखने में उर्फी  जावेद से भी खूबसूरत है और ड्रेसिंग सेंस में ऊर्फी जावेद को भी

दोस्तों ऊर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है आए दिन एक्ट्रेस नए लुक में नजर आ जाती है ऐसा 1 दिन भी नहीं जब एक्ट्रेस चर्चा में ना हो किसी न किसी तरीके से एक्ट्रेस लाइमलाइट बटोरी लेती है।उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस देख अच्छे अच्छे लोग दंग रह जाते हैं। दिखने में यह हॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं लगती है।
हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में एक स्टूडियो के बाहर ऊर्फी जावेद ने फोटोशूट करवाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है उर्फी ने रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी है जिसकी वजह से एक बार फिर से लोग ऊर्फी जावेद को ट्रोल कर रहे हैं। ऊर्फी जावेद इस बार अपनी छोटी बहन के साथ दिखाई दे रही है ऊर्फी जावेद की बहन दिखने में उर्फी  जावेद से भी खूबसूरत है और ड्रेसिंग सेंस में ऊर्फी जावेद को भी मात दे रही है। यह वीडियो विरल भयानी ने अपनी ऑफिशल इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।

ऊर्फी और डोली जावेद दिखे एक साथ, पपराजी ने उर्फी को किया इग्नोर और सारा ध्यान केंद्रित किया डोली पर, यूजर बोले-यह तो उर्फी को भी टक्कर दे रही...-image-63f6292a1a397
google search


वीडियो में ऊर्फी जावेद ऑरेंज कलर की ड्रेस में नजर आ रही है। ऊर्फी जावेद की बहन डोली जावे पर्पल और ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है दोनों ही बला की खूबसूरत लग रही है ऊर्फी जावेद के फैंस को इनकी यह तस्वीरें बहुत पसंद आ रही है वह लगातार कमेंट कर एनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने उर्फी जावेद को एक बार फिर से एक ट्रोल किया और उनकी बहन भी ट्रोल की जा रही हैं।
यूजर्स लगातार कमेंट कर उर्फी जावेद के साथ-साथ उनकी बहन डोली जावेद का भी खूब मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अगली ऊर्फी जावेद। दूसरे ने लिखा- यह तो उर्फी  से भी बढ़कर है। तीसरे ने लिखा- उर्फी अपनी बहन को अपने जैसा मत बनाओ। अधिकतर लोग ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं। आप तो जानते हैं बीते दिनों ऊर्फी जावेद को रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 14 में देखा गया था यहां भी एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी।

ऊर्फी और डोली जावेद दिखे एक साथ, पपराजी ने उर्फी को किया इग्नोर और सारा ध्यान केंद्रित किया डोली पर, यूजर बोले-यह तो उर्फी को भी टक्कर दे रही...-image-63f6292a1a397
google search


ऊर्फी जावेद आए दिन अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती है ऐसा लग रहा है कि ऊर्फी जावेद को भी अब टक्कर देने उनकी बहन आ गई है डोली भी अपने बोल्ड लुक से चर्चाओं में बनी रहती है यूजर्स का कहना है कि यह तो उर्फी से भी ज्यादा हॉट है।
डोली जावेद की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है अक्सर उर्फी जावेद को अपनी बहन डोली के साथ कैप्चर किया जाता है। जब ऊर्फी जावेद और डोली जावेद जब एक साथ दिखाई दी तब पपराजी ने ऊर्फी जावेद को इग्नोर किया और डोली जावेद पर ध्यान दिया क्योंकि डोली जावेद बेहद खूबसूरत लग रही थी।


ऊर्फी जावेद को  बहन आसफी जावेद के साथ भी अक्सर देखा जाता है। दोनों ने पपराजी को तरह-तरह के पोज दिए। आसफी जावेद भी बेहद स्टाइलिश है यह भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है अपनी वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती इनकी इंस्टा पोस्ट भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है।

Tags ऊर्फी डोली जावेद बहन डॉली जावेद वीडियो इंटरनेट वायरल
Share