RJ18-Logo
उर्फी जावेद ने फैशन की नींव के तहत पागलपन की सभी सीमाओं को पार किया, पोशाक को ड्रेस को चक्कर आ रहा था ….-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 702 | 2 | 1 year ago

उर्फी जावेद ने फैशन की नींव के तहत पागलपन की सभी सीमाओं को पार किया, पोशाक को ड्रेस को चक्कर आ रहा था ….

उर्फी जावेद ने फैशन की नींव के तहत पागलपन की सभी सीमाओं को पार किया, पोशाक को ड्रेस को चक्कर आ रहा था ….

उर्फी जावेद ने अब तक भले ही कपड़े पहनने के मामले में हद पार की हो, लेकिन अब उन्होंने स्टेटमेंट के मामले में भी सीमा लांघ दी है। उर्फी ने अतरंगी कपड़ों को लेकर अजीबोगरीब बात बोल दी। उर्फी ने कहा कि अब बस इंसान की चमड़ी से ड्रेस बनाना बाकी है। कोई देगा तो वह जरूर बना लेंगी।

uorfi javed

उर्फी जावेद वैसे तो हमेशा ही अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कभी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर देते हैं तो कभी एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां मिलने लगती हैं। लेकिन उर्फी जावेद इन सब चीजों से बेपरवाह रहती हैं। उर्फी जावेद हमेशा ही इस कोशिश में रहती हैं कि वह अब आगे ऐसा क्या करें कि लोगों का ध्यान उनसे हटे ही ना? उर्फी जावेद पर भले ही यूजर्स तीखे कमेंट करते हों और मजाक भी उड़ाते हों, लेकिन इसमें दोराय नहीं कि उनमें गजब का कॉन्फिडेंस है। लेकिन इस कॉन्फिडेंस के चक्कर में उर्फी जावेद एक चौंकाने वाली बात बोल गईं।

दरअसल Uorfi Javed को हाल ही एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था। उन्होंने जींस को ही टॉप बनाकर पहना हुआ था। जब उर्फी जावेद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका जो आउटफिट था वह खराब हो गया था और इसलिए तब उन्होंने अपनी जींस को ही इस तरीके से पहन लिया।

 

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share