RJ18-Logo
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा कि तुरंत पोस्ट डिलीट किया, फैंस चिंता में...-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 206 | 0 | 2 years ago

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा कि तुरंत पोस्ट डिलीट किया, फैंस चिंता में...

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बचाने की गुहार लगाकर डिलीट किया video, उर्वशी ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा प्लीज, सेव मी.. जिसे लेकर फैन्स काफी परेशान है!

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल ही में सोमवार के दिन उन्होंने अपनी आने वाली पैन -इंडिया फिल्म द लीजेंड का बिहाइंड द सीन वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और साथ ही में एक कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में इन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि उन्होंने तुरंत ही पोस्ट को डिलीट किया। एक्ट्रेस इस पोस्ट में ब्लैक आउटफिट पहने अपने क्रू मेंबर्स के साथ देखी जा सकती हैं।

उर्वशी ने कैप्शन में लिखा- मुझे बचाओ
उर्वशी ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा प्लीज, सेव मी... साथ ही उन्होंने आगे लिखा मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म द लीजेंड 28 जुलाई को फीचर्स में रिलीज होगी। मैं आप सब का सपोर्ट चाहती हूं।

आखिरकार पोस्ट डिलीट क्यों किया

उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा कि तुरंत पोस्ट डिलीट किया, फैंस चिंता में...-image-62e113c8c5d8c
image source- google search 

उर्वशी की इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट आने लगी तो उर्वशी ने पोस्ट डिलीट कर दिया एक यूजर ने लिखा- मुझे समझ नहीं आ रहा आपको किससे बचाना है,क्या आप हम सब लोगों को कह रही हैं कि फिल्म देखकर मेरा कैरियर बचा लो। दूसरी यूजर ने लिखा- क्या यह ऐसे ही टाइप किया है या कुछ और खतरे की बात है। ऐसे पोस्ट देख कर उर्वशी ने 1 घंटे बाद पोस्ट डिलीट कर दिया। उर्वशी के पोस्ट डिलीट करने के बाद फैंस अब तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं।
फैंस सोच रहे आखिरकार पोस्ट डिलीट क्यों किया
एक्ट्रेस इस वीडियो में ब्लैक आउटफिट पहले दिख रही है और उन्होंने हाथ में गन ले रखी है इनके सामने कुछ गुंडे हैं जो उन पर अटैक कर रहे हैं। उर्वशी के वीडियो डिलीट करने के बाद उनके फैंस परेशान है कि आखिरकार उर्वशी ने पोस्ट डिलीट क्यों किया। फैंस को चिंता है कि सब ठीक तो है ना?

Tags उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया सोमवार के दिन पैन -इंडिया फिल्म द लीजेंड का बिहाइंड द सीन वीडियो अपलोड पोस्ट डिलीट
Share