RJ18-Logo
राहुल महाजन से शादी करने के लिए नतालिया ने अपने धर्म को बदल लिया, दोनों धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं, राहुल से लगभग 18 साल छोटी..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 415 | 0 | 2 years ago

राहुल महाजन से शादी करने के लिए नतालिया ने अपने धर्म को बदल लिया, दोनों धार्मिक पुस्तकें पढ़ते हैं, राहुल से लगभग 18 साल छोटी..

रुस से आई नतालिया ने राहुल महाजन से शादी करने के लिए अपनाया हिन्दू धर्म, राहुल की नतालिया से य तीसरी शादी है...

दोस्तों कलाकार राहुल महाजन का बर्थ 25 जुलाई 1975 को हुआ। राहुल महाजन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बजाय पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दों के कारण चर्चाओं में बने रहते हैं। इन्होंने लगभग 3 शादियां की, पहली दो वाइफ तो इन पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस भी कर चुकी है। राहुल महाजन अपनी तीसरी वाइफ से बहुत प्यार करते हैं। नतालिया ने मुझे शादी करने के लिए अपने धर्म तक को बदल लिया था। इस बात का खुलासा खुद राहुल महाजन ने किया है।

राहुल महाजन ने पहली शादी 2006 में अपनी फ्रेंड श्वेता सिंह से की थी और शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने डाइवोर्स ले लिया। इसके बाद 2010 में इन्होंने डिंपी गांगुली से शादी की, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन होने लगी और दोनों ने 2013 में डाइवोर्स ले लिया।
राहुल ने तीसरी शादी नतालिया से की है, आपको बता दें नतालिया लगभग राहुल महाजन से 18 साल छोटी है। नतालिया एक रशियन है। नतालिया ने राहुल से शादी करने के लिए अपने धर्म तक को बदल लिया था।
राहुल ने नतालिया से मुंबई के मलबार में स्थित एक टेंपल में प्राइवेट सेरेमनी की थी। शादी में सिर्फ उनके करीबी रिलेटिव्स और फ्रेंड्स मौजूद थे। दोनों कपल के रूप में स्टार प्लस के सो स्मार्ट जोड़ी में दिखे थे।

राहुल अपनी वाइफ नतालिया के साथ बहुत खुश दिखाई देते हैं, स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में राहुल महाजन ने कहा था कि नतालिया एक रशियन थी, इन्होंने मुझसे शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया था। नतालिया को वाइफ के रूप में पाकर मैं बहुत खुश हूं। हम दोनों मिलकर रिलिजियस बुक्स पढ़ते हैं, भगत गीता से भी हमने बहुत कुछ सीखा है।

आगे राहुल ने कहा मेरी पहली दो शादियां बहुत ओपन थी शायद इस वजह से लोगों की नजर लग गई और मेरी दोनों शादियां नहीं टिक सकी। इस वजह से मैंने तीसरी शादी लोगों से छुपकर की और एक सिंपल टेंपल में की, शादी करवा रहे पंडित ने कहा कि हमारी कुंडलियों के लगभग 36 के 36 गुण मिलते हैं और ऐसी कुंडलियां बहुत कम लोगों की होती है।

Tags राहुल महाजन शादी नतालिया धर्म कलाकार राहुल महाजन 3 शादियां फ्रेंड श्वेता सिंह डिंपी गांगुली 18 साल छोटी स्टार प्लस शो स्मार्ट जोड़ी रशियन हिंदू धर्म
Share