RJ18-Logo
एक ही परिवार की तीन बहनों ने ट्वेल्थ में जिले में फर्स्ट,सेकंड, थर्ड रैंक हासिल की, स्कूल प्रिंसिपल ने कहा इन्होंने फिर से हिस्ट्री क्रिएट कर दी...-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 276 | 0 | 2 years ago

एक ही परिवार की तीन बहनों ने ट्वेल्थ में जिले में फर्स्ट,सेकंड, थर्ड रैंक हासिल की, स्कूल प्रिंसिपल ने कहा इन्होंने फिर से हिस्ट्री क्रिएट कर दी...

CBSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश सबसे बड़ा जनपद कांगड़ा का पालनपुर उपखंड बहुत चर्चा में, एक ही परिवार की तीन बहनों के जिले में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक!

दोस्तों डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर के स्कूल में ट्वेल्थ का रिजल्ट 96.38 परसेंट रहा। स्कूल से 83 स्टूडेंट्स ने 12th की एग्जाम दी थी, जिसमें से 75 स्टूडेंट्स के फर्स्ट डिवीजन। यानी लगभग सभी बच्चों के 60 परसेंट से ऊपर अंक बने। सीबीएसई बोर्ड द्वारा डिक्लेअर किए गए 12th कक्षा के रिजल्ट के बाद हिमाचल प्रदेश सबसे बड़ा जनपद कांगड़ा का पालनपुर उपखंड बहुत चर्चा में है। इस गांव की एक ही परिवार की तीन बहनों ने जिले में फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक हासिल की। इनका रिजल्ट सुनकर हर कोई हैरान है सब सोच रहे हैं आखिरकार यह कारनामा हुआ कैसे? आपको बता दें टेंथ क्लास में भी इन्होंने ऐसी ही रैंक हासिल की एक बार फिर से तीनों बहनों ने हिस्ट्री रिपीट कर दी है। कुछ लोग कह रहे हैं यह चमत्कार है तो कुछ कह रहे हैं उन्हें उनके भाग्य ने उनका साथ दिया तो कुछ कह रहे हैं यह इनके पीछे इनकी कड़ी मेहनत है।यह तीनों डीएवी पब्लिक स्कूल पालनपुर कि स्टूडेंट्स है स्कूल का रिजल्ट 96.38 प्रतिशत रहा है स्कूल ट्वेल्थ क्लास के 83 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दी थी जिसमें से 75 स्टूडेंट्स के फर्स्ट डिवीजन आई। स्कूल के 6 स्टूडेंट्स ने 90% हासिल की है जिसमें शैवी उनियाल ने 96% अंकों के साथ जिले में पहली रैंक, धान्वी उनियाल ने 94.8 परसेंट अंक लाकर जिले में दूसरा, जबकि ब्रह्मी उनियान में 94% अंक हासिल कर जिले में तीसरी रैंक हासिल की है।

बायोलॉजी में फिजिकल एजुकेशन में 100% अंक
आपको बता दें शैवी उनियाल ने बायोलॉजी में फिजिकल एजुकेशन में 100% अंक धान्वी उनियाल ने फिजिकल एजुकेशन में 100% अंक जबकि ब्राह्मी उनियाल ने 94 प्रतिशत अंक बने। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ वीके यादव ने कहा कि 2 वर्ष पहले  तीनों बहनों ने 10th में जिले में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक हासिल की थी अब इन्होंने ट्वेल्थ क्लास में हिस्ट्री फिर से क्रिएट की है।

स्कूल में ट्वेल्थ क्लास के बेहतर एग्जाम रिजल्ट के बाद स्कूल की लोकल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन बृज बिहारी लाल बुटेल, स्कूल के मैनेजर जीके भटनागर ने स्कूल के उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए प्रिंसिपल डॉ वीके यादव, सभी टीचर्स , स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बधाइयां दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की बात भी की।

Tags शैवी उनियाल एजुकेशन स्कूल ट्वेल्थ क्लास एग्जाम रिजल्ट डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर जनपद कांगड़ा का पालनपुर तीन बहनों ने जिले फर्स्ट सेकंड थर्ड रैंक धान्वी उनियाल ब्राह्मी उनियाल प्रिंसिपल डॉ वीके यादव
Share