सीबीएसई दसवी में शामली जिले के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की दिया नामदेव टॉपर रही, 500 में 500 अंक
दोस्तों 12वीं के रिजल्ट के बाद अब सीबीएसई ने दसवीं का रिजल्ट भी शुक्रवार के दिन डिक्लेअर कर दिया है दसवीं में शामली जिले के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की दिया नामदेव टॉपर बनी है इनको 500 में से 500 अंक मिले हैं।
मेरठ में 10th के रिजल्ट में दीवान पब्लिक स्कूल की इशिता गुप्ता ने 99.8% अंक प्राप्त किए हैं यह है अपनी जिले की टॉपर बनी।
हंड्रेड परसेंट स्कोर करने वाली दिया नामदेव मेरठ के मनिहारान मोहल्ला की रहने वाली है इनके पिता पुष्पेंद्र नामदेव का मिठाई का बिजनेस है जबकि मां बबीता एक हाउसवाइफ है, दिया की छोटी बहन रिया भी 10th क्लास में है दोनों ट्विंस है। रिया के टेंथ में 80 परसेंट बने हैं। दीया का कहना है उन्हें बुक पढ़ना बहुत पसंद है उनकी फेवरेट राइटर जेके रावलिंग है।
बैडमिंटन खेलने का रखती है शौक
इनके फेवरेट पॉलीटिशियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ है। दीया को बैडमिंटन खेलना बहुत पसंद है। दीया कहती है मैं शाम को लेट नाईट तक पढ़ाई करती हूं। मैं पढ़ने के लिए अपने बनाए हुए टाइम शेड्यूल को फॉलो करती हूं। दीया बड़े होकर इंजीनियर बनना चाहती है।