खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर ने तेल की कीमतों में की गिरावट खाने का तेल हुआ सस्ता, एक झटके में घटा दिए 30 रुपये...
दोस्तों एक अच्छी खबर सामने आई है खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर ने तेल की कीमतों में गिरावट कर दी है और तेल की कीमतों में सीधे ₹30 लीटर की गिरावट की घोषणा सोमवार को की गई है।
महंगाई के दौर में तेल में ₹30 की गिरावट से आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। सरकार के आर्डर के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी ने तेल में ₹30 की कटौती कर दी है। इसकी घोषणा कंपनी ने सोमवार को की थी। अडानी कंपनी ने खाने योग्य तेल की कीमतों में अचानक ₹30 की कटौती कर दी। आपको बता दें सबसे अधिक सोयाबीन के तेल में गिरावट की गई है। इससे पहले धारा ब्रांड के अंडर काम करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन और राइस ब्रान ऑयल में 14 रुपए प्रति लीटर की कमी की। सेंटर की मोदी गवर्नमेंट ने खाने योग्य तेल के दामों को कम करने के आदेश दिए थे। इस आर्डर में गवर्नमेंट ने तेल की कंपनियों को जल्दी ₹15 प्रति लीटर रुपए कम करने को कहा था।
जानिए तेल की नई कीमतें
दोस्तों इस कटौती के बाद सोयाबीन तेल ₹195 प्रति लीटर आता था वह अब ₹165 प्रति लीटर मिलेगा। सनफ्लावर ऑयल ₹210 प्रति लीटर से घटकर ₹199 प्रति लीटर, मस्टर्ड ऑयल ₹195 प्रति लीटर से घटकर₹190 प्रति लीटर, फॉर्चून राइस ब्रान ऑयल 225 प्रति लीटर ऑयल से घटकर 210 प्रति लीटर ऑयल, पीनट ऑयल की कीमत ₹220 प्रति लीटर से घटकर₹210 प्रति लीटर, राधा वेजिटेबल ऑयल की कीमत 200 प्रति लीटर से घटकर ₹185 प्रति लीटर, रागा पामोलिन ऑयल की कीमत₹170 प्रति लीटर से घटकर ₹144 प्रति लीटर कर दिया गया है।
यह कंपनी ने अपनी ओर से दिया जवाब
अडानी विल्मर कंपनी में अपनी ओर से कहा-खाद्य तेलों की कीमतों में कमी की जाएगी। इससे आम जनता को फायदा मिलेगा। गवर्नमेंट के प्रयासों से ग्लोबल लेवल पर तेल की कीमतों में कमी से आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले पिछले महीने तेल की कीमतों में कमी की गई थी। अडानी विल्मर के सीईओ आंग्शू मलिक का कहना है कि हमने ग्लोबल स्केल पर तेल की कीमतों में कमी की जिससे उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, तेल की कीमतों के कंसाइनमेंट बाजार में जल्द ही मिलने शुरू हो जाएंगे।