किसान पिता की मौत के बाद बेटा खाता बंद करवाने पहुंचा था, बैंक वालों ने अचानक थमा दिए 15 लाख रुपए
दोस्तों आप सब अपने पैसे और जेवर अकाउंट में जमा कराते हैं, क्योंकि बैंक में जमा पैसे सुरक्षित रहते हैं और हमें वापस भी मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप बैंक में जाएं और बैंक वाले आपको लाखों रुपए दे दे तो कैसा रहेगा? यह मनगढ़ंत बात नहीं बल्कि हकीकत है जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
किसान के पिता को मिले एक साथ 15 लाख रुपए
ऐसा मामला एमपी के पाटन के एस.बी.सी.आई बैंक में हुआ है, दरअसल बात यह हुई थी कि परिवार में एक किसान व्यक्ति की मृत्यु के बाद वह उसका बैंक अकाउंट बंद करवाने गए तो उन्हें बैंक वालों ने एक साथ 15 लाख रुपए दिए। आपको बता दें इस बारे में परिवार वालों को कुछ भी मालूम नहीं था, उनको तो यह भी नहीं पता था कि किसान ने अपना केसीसी एकाउंट भी खुलवाया था।
पाटन जनपद के गांव बांदा के रहने वाले किसान जनवेश कुमार की अचानक मौत के बाद उसका बेटा और उसके दादा मृतक बेटे का बैंक अकाउंट बंद करवाने बैंक पहुंचे तो वहां बैंक वालों ने उन्हें बताया कि आपके पता नहीं 15 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी करवाई थी।
किसान जन वेश में एसबीआई बैंक में 1800 रुपए में 15 लाख की केसीसी पॉलिसी करवा रखी थी। छत पर काम कर रहे जन वेश फिसल कर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई, उनकी मौत के बाद जब का बेटा उनके बैंक अकाउंट को बंद करवाने गया था उसे वह पता चला कि आपके पिता ने 15 लाख रुपए की बीमा पॉलिसी करवाई थी।
परिवार वालों इस बारे में कुछ मालूम नहीं था
एसबीआई बैंक की पाटन शाखा में पिता ने केसीसी खाता खुलवाकर 15 लाख रुपए की पॉलिसी करवा रखी थी, परिवार वालों ने कागजी कार्यवाही पूरी की और उन्हें बैंक से 15 लाख रुपए का चेक मिला। आपको बता देगी मृतक किसान ने अपने पिता के नाम पर यह नॉमिनी बनवाई थी।