RJ18-Logo
यामाहा की सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 जल्द होने वाली हैं नये लुक में लॉंच, मार्केट में आते ही मचा देगी तहलका-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 269 | 0 | 1 year ago

यामाहा की सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 जल्द होने वाली हैं नये लुक में लॉंच, मार्केट में आते ही मचा देगी तहलका

यामाहा की सबसे लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 जल्द होने वाली हैं नये लुक में लॉंच, मार्केट में आते ही मचा देगी तहलका

Yamaha RX100 : 90 के दशक की सबकी चहेती बाइक Yamaha RX100 जल्द आ रही है रापचिक लुक में, तगड़े माइलेज और पॉवरफुल इंजन से Bullet को चटाएगी धूल नए जमाने में बाइक्स रोड की राजा बनती जा रही है। यूथ को भी हवा से बात करने वाली बाइक चाहिए होती है। इंडिया में स्पोर्ट्स बाइक और क्रूजर बाइक की डिमांड काफी बढ़ने लगी है। लेकिन इंडिया में काफी लोग तो सिर्फ सस्ती और अच्छी बाइक ही सर्च करते हैं।

90 दशक की लेजेंड्री बाइक आ रही है दिलो को धड़काने Yamaha RX 100लेकिन सर्च करो तो भी माइलेज भी काफी मायने रखते हैं। स्प्लेंडर और प्लेटिना ही नहीं, डिमांड तो यामाहा की भी बढ़ने लगी है। यामाहा के पास एक शूरमा ऐसा भी है, जो इंडियंस के दिलों पर राज कर चुकी है। इंडियन की पसंदीदा और फर्राटे भरने वाली बाइक फिर से मार्केट में ग़दर मचा रही है।

medium 2023 01 09 c5397dd305

आपकी जानकारी के लिये बता दे की जल्द ही होंगी New Yamaha RX 100 ReLaunch .आप भी किसी ऐसे बाइक का इंतज़ार कर रहे है जो काफी मजबूत है और उस बाइक का लुक जबरदस्त हो तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब मार्किट में एंट्री मार ली है RX100 ने. हाँ ये बात तो है की इसके लिए आपको इंतज़ार काफी करना पड़ेगा. चलिए आपको इसके फीचर्स और डिटेल में बताते है.

बात करे यामाहा के तगड़े इंजन की तो इस बाइक के इंजन में आपको कैसी इंजन मिलेगी इस बार कमपनी के तरफ से कुछ खुलासा नहीं किया जा रहा है. लेकिन कंपनी ने इस बात में तो हामी भर दी है कि रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज से अच्छी इंजन लगाई जाएगी ताकि ये उसे पछाड़ सके.

बात की जाये इसके दमदार फीचर्स की तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बाइक में आपको कई सरे फीचर्स के बारे में बताते है. जैसे की मॉनिटर, क्रूज कंट्रोल और एबीएस ब्रेक जो खुद आपके सेफ्टी के काम आते है. असल में ये बाइक एक बेसिक, नो-फ्रिल्स मोटरसाइकिल है जो बहुत ही अच्छे लुक के साथ मार्किट में आएगी. इसमें आपको एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स भी मिलते है. जैसे की एक सिंगल यूनिट फ्लैट सीट, एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम फेंडर, एग्जॉस्ट और एक हेडलैंप केसिंग, ये सभी प्लेन रिंग के आकार की हेडलाइट्स.

yamaha rx100 featured

कीमत की बात करे तो आपकी जानकारी के लिये बता दे की पापा के ज़माने की पॉपुलर Yamaha RX100 अब करने वाली है Bullet जैसी धाकड़ बाइक की नाक में दम लुक चौकाने वाला,अब हम बात करेंगे यामाहा rx 100 की कीमत की तो इस बाइक की कीमत करीब 1,50,000 रुपए है. रही बात लॉन्च डेट की तो इस बाइक के लॉन्च डेट की तो कंपनी के तरफ से इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कहीं न कहीं ये बात कही जा रही है कि इसका लॉन्च डेट 2026 तक है.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share