6 वर्ष के बादल और 9 वर्ष की काजल ने दौड़ते लगाते हुए 15 दिन में तय किया प्रयागराज से दिल्ली का रास्ता, लोग दे रहे है शाबासी
हमारे भारत देश में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है यहां तो बच्चे भी ऐसे बड़े बड़े कारनामे करके दिखाते हैं और अपना नाम इतिहास के पन्नों पर लिखवाते हैं आज हम आपको ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके टैलेंट में सबको हैरान कर दिया।
दो भाई बहन जिनकी उम्र है,काजल 9 साल की और बादल 6 साल का है। यह यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं 25 जुलाई को यह दौड़ते हुए प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना हुए 7 अगस्त को दोनों ग्रेटर नोएडा पहुंचे और 8 अगस्त को इंडिया गेट पहुंचकर इन्होंने अपना प्रयोजन पूरा किया। दोनों भाई बहन ने 720 किलोमीटर की दौड़ यात्रा को पूरा किया।
बच्चों के इस कार्य में उनके माता-पिता ने पूरा पूरा साथ दिया उन्होंने बच्चों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया। दोनों बच्चे 1 दिन में लगभग 42 से 45 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। पिता नीरज कुमार ने मीडिया को बताया कि बच्चों ने 7 घंटे में 65 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने लक्ष्य को पूरा किया।
पिता नीरज को अपने बच्चों पर नाज है उनका मानना है कि बच्चों में टैलेंट कूट कूट कर भरा है। हर पेरेंट्स को अपने बच्चों के उत्साह को बढ़ावा देना चाहिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर यह देश को उसके नए मुकाम तक पहुंचाने वाले हैं।