रुकने का नाम नहीं ले रहा लुटेरी दुल्हनों का शिलशिला- हनुमानगढ़ में 1 महीने में 3 लोगों को निशाना बना चुकी शबनम, दूल्हे की सारी संपत्ति लूट कर कहाँ फरार हो.
दोस्तों राजस्थान में दूल्हे की सारी संपत्ति लूट कर दुल्हन फरार होने की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लगातार हो इन घटनाओं से स्थानीय पुलिस भी परेशान है। ऐसे ही मामला हनुमानगढ़ जिले में भी हुआ है। यहां एक पुलिस स्टेशन में एक महिला के खिलाफ तीन दूल्हो के साथ शादी कर उन्हें लूटने का का मामला दर्ज कराया गया है। यह लुटेरी दुल्हन और इसके साथी इतनी चालाक है कि यह शादी से पहले भी दूल्हे से पैसे ऐंठ लेते थे और शादी के बाद सारी संपत्ति लूट कर फरार हो जाते इसके बाद यह सब दूसरे दूल्हे को फंसाने की तैयारी में लग जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह दुल्हन अब तक 3 से ज्यादा लोगों के साथ शादी करके लाखों रुपए लेकर भाग जाती।गोमामेढी थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहां की नेकीराम नेठराना ने थाने में हाल ही में यह रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसकी उम्र 35 वर्ष है इसकी शादी नहीं हो रही। इसके गांव के कमलेश जाट ने कहा कि एक गरीब मुस्लिम लड़की उसकी धर्म बहन ज है उसके माता-पिता नहीं है । अब मैं उसका ध्यान रखता हूं।
नेकीराम को इस व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम दोनों की शादी करवा दूंगा।लेकिन डेढ़ लाख रुपए लगेंगे क्योंकि कोर्ट कचहरी में खर्चा तो होता ही है। नेकीराम शादी करने के लिए मान गया और लड़की से भी मिला ।लड़की ने अपना नाम शबनम बताया और कहां पारीक कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में रहती हूं। इसके बाद 13 मई 2022 को नेकीराम और शबनम ने शादी कर ली और शादी को कानूनी तौर से मान्यता देने के लिए 500 रुपए का स्टांप पेपर भी बनवाया।
निकी राम ने कहा कि कमलेश ने शादी हो जाने के बाद डेढ़ लाख रुपए के अलावा 10 हजार शादी करवाने का कोर्ट खर्चा और 30 हजार शबनम के कपड़े और गहने आदि दिलवाने के नाम पर मांगे। इसके बाद दोनों नेठराना आ गए। नेकीराम के साथ शबनम लगभग 6 दिनों तक रही और इसके बाद कमलेश गाड़ी लेकर घर आया और शबनम को साथ भेजने के लिए कहां कमलेश ने कहा कि वह सुबह तक शबनम को छोड़ जाएगा। नेकीराम ने उस पर भरोसा किया और शबनम को कमलेश के साथ जाने
अगली सुबह जब नेकीराम कमलेश के घर शबनम को लेने पहुंचा। तब कमलेश ने कहा कि वह एक-दो दिन में वापस आ जाएगी लेकिन दो-तीन हफ्ते हो गए शबनम नहीं आए। इसी बीच कमलेश ने शबनम की शादी हनुमानगढ़ के खचवाना में करवा दी। जब नेकी राम ने कमलेश का विरोध किया तो कमलेश ने कहा यह तो हमारा रोजगार है। अब शबनम उसके पास कभी नहीं आएगी नेकी राम ने जब अपने पैसे मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।
नेकीराम ने कहा कि इससे पहले भी कमलेश धर्मपाल नाम के युवक को भी अपना शिकार बना चुका है धर्मपाल ने इसकी शिकायत बाबत थाने में दर्ज करवाई थी और नेकीराम की शिकायत पर पुलिस दोनों को ढूंढ रही।