RJ18-Logo
योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त फैन!! सीने पर गुदवा डाला उन्ही का टैटू, जानिए कौन है यह मुस्लिम लड़का?-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 518 | 0 | 2 years ago

योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त फैन!! सीने पर गुदवा डाला उन्ही का टैटू, जानिए कौन है यह मुस्लिम लड़का?

एक मुस्लिम युवक जो योगी जी का इतना बड़ा प्रशंसक है कि उसने उनके बर्थडे पर अपने सीने पर उनके नाम का टैटू गुदवा लिया....

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों के इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली है। योगी आदित्यनाथ का एक ऐसा प्रशंसक जिसमें इनके नाम का टैटू अपने सीने पर गुदवाया है। बहुत से लोग योगी आदित्यनाथ को  बहुत पसंद करते हैं लेकिन इसकी दीवानगी कुछ अलग ही है इसका नाम है यामिन सिद्दीकी।

इसकी उम्र है 23 साल।  यामिन सिद्दीकी फर्रुखाबाद और मैनपुरी के बॉर्डर पर स्थित तहसील अलीगंज कस्बे सराय का रहने वाला है। इसका जूते बनाने का बिजनेस है। यह  आरंभ से ही योगी जी का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा है।

योगी जी के बर्थडे पर गुदवाया टैटू
यामीन अभी तक योगी जी से नहीं मिल पाए हैं। योगी आदित्यनाथ का काम करने का तरीका बहुत पसंद है। यह सीएम का इतना बड़ा फैन है कि उनके जन्मदिन पर तौर पर उनके नाम का टैटू अपने सीने पर गुदवाया। यामीन का सपना है कि वह  फ्यूचर में अपना टैटू सीएम को जरूर दिखाएंगा।

यामीन ने जब आदित्यनाथ के नाम का टैटू गुदवाया तो मुस्लिम समुदाय में उनका बहुत विरोध किया लेकिन इससे यामीन को कुछ फर्क नहीं पड़ा। यामीन का मानना है कि जब प्रदेश में योग आदित्य आए तब ही से कानून व्यवस्था अच्छी बन गई और यह गरीबों को उनका हक भी दिलाते हैं।

Tags यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त फैन सीने पर गुदवा डाला योगी आदित्यनाथ का टैटू मुस्लिम लड़का यामीन योगी जी के बर्थडे पर गुदवाया टैटू
Share