RJ18-Logo
सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन वन का रिजल्ट डिक्लेअर हो गया है, लुधियाना के युवल और कीर्ति रहे टॉपर..-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 211 | 0 | 2 years ago

सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन वन का रिजल्ट डिक्लेअर हो गया है, लुधियाना के युवल और कीर्ति रहे टॉपर..

लुधियाना के युवल और कीर्ति ने किया देश का नाम रोसन, JEE MEN में हासिल किए 99.92% अंक

दोस्तों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए ने सोमवार सुबह जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई (JEE) सेशन वन का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया, सैशन टू 21 जुलाई (july) से 30 जुलाई तक चलेगा, सेशन वन के रिजल्ट में शहर के युवल गोयल और कीर्ति गर्ग ने 99.92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। फिलहाल युवल चंडीगढ़ में पड़ रहा है।

कीर्ति ने 10th तक की पढ़ाई लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल से की, और 11th और 12th पढ़ाई चंडीगढ़ से की और पूरा परिवार इस समय वही शिफ्ट हो गया है। केशव राय ने 99.91 प्रतिशत अंक, तरशित सहगल ने 99.83 प्रतिशत, भुवनेश ने 99.81 प्रतिशत तथा आर्यमन ने 99.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए सभी विद्यार्थियों का ध्यान अब जेईई एडवांस्ड पर है, जो कि 28 अगस्त को होने वाला है जुलाई माह के सेशन के बाद विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंकिंग अनाउंस की जाएगी।

मैथ्स लगती थी थोड़ी मुश्किल
लुधियाना के जगदी एरिया के रहने वाले युवल गोयल ने नाइंथ और 10th क्लास के बीच आकाश इंस्टिट्यूट से जेईई मेन की कोचिंग की थी, इसके बाद युवल चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया इस की फैमिली लुधियाना में रहती है। युवल के पिता डॉक्टर सुनील गोयल ईएनटी विशेषज्ञ तथा मां डा. रिंकल एमबीबीएस है। टेंथ क्लास की पढ़ाई युवल ने सराभा नगर के सेकेंडरी हाय स्कूल से की। अब युवल को जेईई मेन सेशन टू देना है। इसे टेनिस खेलना, म्यूजिक सुनना बहुत पसंद है। यह 10 से 12 घंटा हर दिन पढूता है।

लगातार सैंपल पेपर्स से कर रही प्रैक्टिस
कीर्ति गर्ग में दसवीं तक की पढ़ाई लुधियाना के सतपाल मित्तल स्कूल से की और कोचिंग दुगरी के एजुकेयर इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन की। इसे भी जेईईमेन स्टेशन टू देना है इसका पूरा ध्यान जेईई एडवांस पर है यह कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहती है कीर्ति ने कहा कि स्टेशन वन में मैं थोड़ी मुश्किल थी इसके लिए अब वह सैंपल पेपर से लगातार प्रैक्टिस कर रही है, कीर्ति के पिता प्रदीप घर की स्पिनिंग मिल तथा मां तुषा एक हाउसवाइफ है।

आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेना है
केशव राय शहर के पक्खोवाल रोड के रहने वाले हैं। केशव ने शास्त्री नगर के बी सी एम आर्य मॉडल स्कूल से 12th के पेपर दिए केशव ने आकाश इंस्टिट्यूट और एजूस केयर दोनों से ऑनलाइन कोचिंग की। इसे भी जेईई मेन का दूसरा सेशन देना है, केशव कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहते हैं इसके लिए यह है कि आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेना चाहते हैं। एनटीएससी और केवीपीवाई एक्जाम भी केशव पास कर चुके हैं। यह 12 घंटे पढ़ाई करता है इन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद।पिता डा. आजाद राय होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर तथा मां डा. गीतिका राय आयुर्वेदिक डाक्टर हैं।

Tags जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन सेशन वन रिजल्ट डिक्लेअर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए jee mains jee main result
Share