RJ18-Logo
टीना डाबी से डायवोर्स के बाद आईएएस अतहर आमिर फिर से कर रहे हैं दूसरा निकाह, कहा इस्लामी कट्टरपंथियों से मिलती है ‘गाली, देखें तस्वीरें-banner
Pooja Sharma Author photo BY: POOJA SHARMA 314 | 0 | 2 years ago

टीना डाबी से डायवोर्स के बाद आईएएस अतहर आमिर फिर से कर रहे हैं दूसरा निकाह, कहा इस्लामी कट्टरपंथियों से मिलती है ‘गाली, देखें तस्वीरें

IAS अतहर आमिर खान फिर से करेंगे निकाह, होने वाली बीवी को ‘बांग्लादेशी’ कह इस्लामी कट्टरपंथियों से मिलती है ‘नसीहत’: पहली पत्नी आईएएस टीना डाबी से लिया था त

आईएएस ऑफिसर अतहर की पत्नी महरीन को मुस्लिम कट्टरपंथी पर्दा करने और अल्लाह से डरने की सलाह देते रहते हैं और कभी- कभी उनका बांग्लादेशी डॉक्टर भी बुलाकर उनका मजाक उड़ाते हैं.

2015 बैच के आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान आईएएस ऑफिस के बाद दूसरा निकाह करने जा रहे हैं कहा जा रहा है आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर ने अपनी और अपनी होने वाली वाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और कैप्शन मे लिखा  #engagement । इस पोस्ट कि कमेंट में उन्होंने अपनी  होने वाली वाइफ का नाम भी लिखा ।

टीना डाबी से डायवोर्स के बाद आईएएस अतहर आमिर फिर से कर रहे हैं दूसरा निकाह, कहा इस्लामी कट्टरपंथियों से मिलती है ‘गाली, देखें तस्वीरें-image-62c275b5d5718
image source- google search

आईएएस ऑफिसर को इस पोस्ट के बाद लोग बधाइयां दे रहे हैं। यह इस समय श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कमिश्नर है। अतहर की होने वाली वाइफ मेहरीन का जीबी कश्मीर की रहने वाली है। मेहरीन और अतहर ने मई 2022 में इंगेजमेंट भी कर ली और अक्टूबर में शादी भी करने वाले हैं।

मेहरीन ने भी अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर पब्लिक किया इन्होंने पोस्ट में हैशटैग #MEHAR लिखा। मैहर का जी फैशन इंडस्ट्री में बहुत एक्टिव है साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है इनके इंस्टाग्राम पर लगभग दो लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है फिलहाल यह दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में काम कर रही हैं।

टीना डाबी से डायवोर्स के बाद आईएएस अतहर आमिर फिर से कर रहे हैं दूसरा निकाह, कहा इस्लामी कट्टरपंथियों से मिलती है ‘गाली, देखें तस्वीरें-image-62c275b5d5718
image source- google search

मैहर सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं । इस पर मुस्लिम कट्टरपंथी उन्हें सलाह देते रहते हैं। जून 2021 को मेहरीन ने अपने भाई के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसके बाद उन्हें समद खान द्वारा अल्लाह से डरने पर्दा करने की सलाह मिली।

सितंबर 2019 को मेरी ने एक फोटो शेयर की उनकी इस पोस्ट पर भी उनके मेकअप करके सवाल उठाए गए और उन्हें बांग्लादेशी डॉक्टर कहा गया।

1 अप्रैल 2022 को मेहरीन द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में तस्लीम द्वारा उन्हें रमजान में सलीके से रहने की नसीहत मिली।

अतहर ने अपनी ही बैचमेट टीना डाबी से 2018 में शादी की थी दोनों की पहली मुलाकात मसूरी में आईएस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी दोनों का रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक पाया और दोनों ने 10 अगस्त 2021 को डाइवोर्स ले लिया, डाइवोर्स के बाद इसी साल अप्रैल महीने में टीना डाबी ने राजस्थान कैडर के आईएएस ऑफिसर प्रदीप गावंडे से शादी कर ली।

Tags टीना डाबी डायवोर्स आईएएस अतहर आमिर दूसरा निकाह इस्लामी कट्टरपंथियों rj18
Share