RJ18-Logo
WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 747 | 0 | 1 year ago

WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?

WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?

WhatsApp Scam : आज की जनरेशन में स्मार्टफोन (Smartphone) तो सभी लोगों के पास आसानी से मिल जाता है, सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना भी जानते हैं! और स्मार्टफोन चलाने वाला तो यह जानता ही है कि इस स्मार्टफोन के अंदर चार पांच ऐप ऐसे होते हैं जिसको हम रेगुलर ही यूज करते हैं! जिसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, कॉल डिटेल, यूट्यूब, व्हाट्सएप, इनमें से सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप व्हाट्सएप है! आज के समय में सभी लोग व्हाट्सएप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते हैं!

WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?

व्हाट्सएप (WhatsApp App) के जरिए हमारा काम आसान हो जाता है, अगर उदाहरण दिया जाए तो जैसे यदि हम कहीं बाहर जा रहे हो और अपना जरूरी डॉक्यूमेंट लेना भूल गए हो और हम कहीं फस जाए और हमको उस डॉक्यूमेंट की जरूरत है तो आप व्हाट्सएप के जरिए उसको मिनटों में अपने पास मंगवा सकते हैं! व्हाट्सएप के कई और प्रकार के फायदे भी हैं इसी वजह से आजकल कोई इसका प्रयोग करता है!

भूलकर भी ना दे अपना ओटीपी…WhatsApp Scam

लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप का जितना फायदा है उससे कई गुना नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि पिछले काफी समय से देश भर में फ्रॉड गिरी चल रही है, और यह व्हाट्सएप ऐप में भी कई जगह देखने को मिली है! आपको तो मालूम ही है कि जब भी हम कभी अपने व्हाट्सएप को किसी फोन में इंस्टॉल करते हैं और उसको वेरीफाई करते हैं तो सबसे पहले oTP आता है!

WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?

इस तरीके से आते हैं फ्रॉड की बातों में लोग…WhatsApp Scam

व्हाट्सएप वेरीफाई करने के लिए ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड (One Time Password) आता है! जिसको भरने से आप अपने व्हाट्सएप को शुरू कर देते हैं लेकिन व्हाट्सएप oTP में भी कुछ छेड़छाड़ देखने को मिल रही है! जो फ्रॉड करते हैं इस आर्टिकल में हम अंत तक आपको यह सब बातें बताने वाले हैं कि किस प्रकार का ओटीपी आता है जो फ्रॉड किया जाता है!

WhatsApp Scam : WhatsApp चलाने वाले हो जाएं सावधान, स्कैमर ने निकाला व्हाट्सएप हैक करने का नया तरीका, अभी जाने…?

अब अगर हैकर बात की जाए तो यदि कैमरा आपका व्हाट्सएप हैक कर लेता है! तो सबसे पहले वह आपके किसी रिलेटिव दोस्त के बारे में आपको बताएगा, जिससे आपको लगे कि यह कोई मेरा जानकार ही है, हैकर कहते हैं कि आपका दोस्त किसी मुश्किल में फंसा हुआ है, जिससे ज्यादातर लोग इन हैकर के जाल में फस जाते हैं! तो ध्यान दीजिए कभी ऐसा कुछ आपके साथ हो तो आप सबसे पहले उस दोस्त को वीडियो कॉल करने के लिए कहिए ताकि पता चल सके कि यह आपका दोस्त ही बोल रहा है या फिर कोई हैकर आपको फ्रॉड कर रहा है!

हैकर मानते हैं परिवार वालों से पैसे…WhatsApp Scam

यदि कोई इंसान हैकर की बातों में आकर अपना वन टाइम पासवर्ड उनको दे देता है तो वह उनका व्हाट्सएप अथवा उनका पूरा का पूरा फोन हैक कर लेता है जिसका परिणाम यह होता है कि वह हैकर आपके दोस्त आपके परिवार आपके सभी रिलेटिव से पैसे मांगता है! कई है कर तो ऐसे भी होते हैं कि अपने व्हाट्सएप डीपी पर आपके किसी खास गरीबी की डीपी लगा कर पैसे की डिमांड करता है तो इस घटना से बचने के लिए आप कभी भी अपना वन टाइम पासवर्ड किसी गैर इंसान को ना दें!

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share