RJ18-Logo
आज ही के दिन 19 साल पहले ब्रायन लारा ने बनाया था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर। नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड।-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 327 | 1 | 1 year ago

आज ही के दिन 19 साल पहले ब्रायन लारा ने बनाया था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर। नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड।

आज ही के दिन 19 साल पहले ब्रायन लारा ने बनाया था क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर। नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड।

जब भी दुनिया का महान बल्लेबाजों का जिक्र होता है तो उनमें ब्रायन लारा का नाम गर्व के साथ लिया जाता है। उनके नाम क्रिकेट के बड़े-बड़े स्कोर दर्ज हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है। टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर 400 रन उन्होंने आज ही के दिन 19 साल पहले 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे। इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

उस वक्त टीम के कप्तान थे ब्रायन लारा।

बता दें कि 12 अप्रैल 2004 को एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रायन लारा ने अपने 400 रन पूरे करते ही पारी की घोषणा कर दी थी। वह उस वक्त टीम के कप्तान भी थे। उन्होंने मैथ्यू हेडन के हाईएस्ट स्कोर 380 को पीछे छोड़ दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी के लिए 582 गेंदों का इस्तेमाल किया था जिसमें 43 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था।


ऐसा रहा ब्रायन लारा का कैरियर।

ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैच में 11953 रन बनाए हैं।
मैं उनका 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं 299 ओडीआई में भी उनके 10,000 से अधिक रन है। इसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं।
ब्रायन लारा को दुनिया भर में अलग-अलग सम्मान से नवाजा गया है। ब्रायन लारा बंटी एंड लारा फाउंडेशन के तहत त्रिनिदाद और टोबैगो में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जनहित का कार्य करते हैं। ब्रायन लारा ने त्रिनिदाद की मॉडल लियेस्ल रोवेडास से शादी की थी जिससे उनके दो बेटियां हैं। बाद में उनके ब्रिटिश मॉडल लिंसे वार्ड के साथ अफेयर के भी चरचे रहे।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share