RJ18-Logo
चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तमिलनाडु विधानसभा में मचा बवाल पीएमके विधायक ने की धोनी की  CSK पर प्रतिबंध लगाने की मांग-banner
Kanika Sharma Author photo BY: KANIKA SHARMA 339 | 0 | 1 year ago

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तमिलनाडु विधानसभा में मचा बवाल पीएमके विधायक ने की धोनी की CSK पर प्रतिबंध लगाने की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तमिलनाडु विधानसभा में मचा बवाल पीएमके विधायक ने की धोनी की CSK पर प्रतिबंध लगाने की मांग

चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर तमिलनाडु विधानसभा में बवाल मचा हुआ है| आईपीएल 2023 में धोनी की टीम 3 मैच खेल चुकी है | पहले मैच में जहां सीएसके को हार मिली थी, वहीं बाकी के दोनों मैच को सीएसके ने जीता है| सीएसके को बैन करने की मांग कहां तक जाएगी, यह आने वाले समय में देखने वाला होगा

 

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स तीन मुकाबले खेल चुकी है| जिसमें से चेन्नई को एक में हार और दो में जीत मिली है| पहले मैच में मिली हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबले अपने नाम किए| ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आग उगल रहा है| लेकिन तमिलनाडु विधानसभा में चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर अलग ही बवाल मचा हुआ है| विधानसभा में पट्टाली मक्कल पार्टी (पीएमके) के विधायक ने चेन्नई पर बैन लगाने की मांग कर दी है।

पट्टाली मक्कल पार्टी के विधायक का कहना है कि सीएसके तमिलनाडु से है लेकिन इस टीम में तमिलनाडु के एक भी खिलाड़ी नहीं है। ऐसे में इस टीम को बैन कर देना चाहिए। बता दें कि 11 अप्रैल के दिन तमिलनाडु विधानसभा में खेल बजट पर चर्चा हो रही थी, इसी दौरान पट्टाली मक्कल पार्टी के विधायक वेंकटेश्वरण ने चेन्नई टीम पर बैन लगाने की मांग की।

 

PMK के विधायक वेंकटेश्वरण कहते हैं


चेन्नई सुपर किंग्स तमिलनाडु की टीम है| जिसमें एक भी तमिल खिलाड़ी नहीं है| इसीलिए इस टीम पर बैन लगाना चाहिए| तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन एक भी खिलाड़ी को चेन्नई की टीम में जगह नहीं दिया जा रहा है| जबकि टीम में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों को ज्यादा अहमियत दी जाती है| यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इसीलिए तमिलनाडु सरकार को इस टीम पर बैन लगा देना चाहिए

CSK पर लग चुका है बैन

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 6 की स्पॉट फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में जब दिल्ली पुलिस ने मुंबई से पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत सहित राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया था, उसी समय पुलिस के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स VS मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स VS पुणे वारियर्स और राजस्थान रॉयल्स VS किंग्स XI पंजाब के मैचों में स्पॉट फिक्सिंग हुई थी| उस वक्त इस संगीन मामले में 11 सटोरियों सहित तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया था

धीरे-धीरे इस मामले की तार देश में क्रिकेट चलाने वाले लोग भी जुड़ने लगे| इसी समय कोर्ट ने इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2016, 2017 से बैन कर दिया था| जिसके बाद चेन्नई और राजस्थान की टीम तितर-बितर हो गई थी| फिर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को ट्रॉफी जीताकर धोनी ने शानदार वापसी करायी |

ipl 2023 चेन्नई की स्क्वाड इस प्रकार है

 

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, ड्वेन प्रिटोरियस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मथिषा, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तिक्षणा, डेवोन कॉनवे, बेन स्टोक्स, शैक राशिद, अजय मोंडल, भगत वर्मा, मुकेश चौधरी और काइले जैमीसन, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हैंगरगेकर|

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share