RJ18-Logo
CSK की टीम को लगा झटका साथी गेंदबाज हुआ बाहर चोट लगने के बावजूद अपनी के लिया आखरी तक लड़े माही, फिर भी टीम को नहीं दिला पैर जीत-banner
Nidhi Jangir Author photo BY: NIDHI JANGIR 822 | 0 | 1 year ago

CSK की टीम को लगा झटका साथी गेंदबाज हुआ बाहर चोट लगने के बावजूद अपनी के लिया आखरी तक लड़े माही, फिर भी टीम को नहीं दिला पैर जीत

CSK की टीम को लगा झटका साथी गेंदबाज हुआ बाहर चोट लगने के बावजूद अपनी के लिया आखरी तक लड़े माही, फिर भी टीम को नहीं दिला पैर जीत

महेंद्र सिंह धोनी इस दिनों घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. यह जानकारी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कोच स्‍टीफन फ्लैमिंग की तरफ से आई है. खासबात ये है कि चोट के बावजूद माही एक योद्धा की तरह राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान अंत तक लड़े और अपनी टीम को जीत दिलाने से महज तीन रन से चूक गए. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम को बुधवार रात चेपॉक स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍य के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान एक और झटका लगा युवा तेज गेंदबाज सिसंदा मंगाला चोटिल होकर एक सप्‍ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.

बताया जा रहा है कि सिसंदा को स्प्लिट वेबिंग इंजरी हो गई है. दो उंगलियों के बीच लगी चोट को स्‍प्‍लिट वेबिंग कहते हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स मैच के दौरान सिसंदा मंगाला ने दो ओवर डाले जिसमें उन्‍होंने 14 रन खर्च किए.

32 साल के इस गेंदबाज का आईपीएल करियर महज दो मैचों का है. चेन्‍नई की टीम ने उन्‍हें मौका दिया है. हालांकि वो अबतक अपनी उपयोगिता को इस टीम के लिए साबित नहीं कर पाए हैं. चेन्‍नई सुपर किंग्‍स अबतक खेले चार में से दो मैच जीत चुकी है.

फ्लेमिंग ने कहा,‘‘धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हो. इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है. उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है. वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं.

उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था लेकिन सत्र से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी.’’

दीपक चाहर पहले ही हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार होने के बाद आईपीएल के एक्‍शन से दूर हैं. वो अगले दो से तीन सप्‍ताह बाद सीएसके में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में धोनी की टीम बॉ‍लिंग डिपार्टमें ट में मुश्किल में घिरती नजर आ रही है.

श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना न्‍यूजीलैंड दौरे पर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. वो बीती रात ही रिकवर होने के बाद भारत आए हैं.

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share