RJ18-Logo
IPL 2023 के बीच आई बुरी खबर, CSK की टीम को बैन करने की उठी मांग, जाने किस वजह से कर रहे हैं बेन….!-banner
Neeru Shekhawat Author photo BY: NEERU SHEKHAWAT 1.2K | 0 | 1 year ago

IPL 2023 के बीच आई बुरी खबर, CSK की टीम को बैन करने की उठी मांग, जाने किस वजह से कर रहे हैं बेन….!

IPL 2023 के बीच आई बुरी खबर, CSK की टीम को बैन करने की उठी मांग, जाने किस वजह से कर रहे हैं बेन….!

IPL 2023 : डियन प्रीमियर लीग 2023 चल रहा है आईपीएल के बीच चेन्नई सुपर किंग से जुड़ी एक बहुत ही चौका देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सीजन 16kb चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल नहीं खेला दिया जाएगा सही शब्दों में कहें तो आईपीएल बैंक करने की मांग हो रही है! और यह सब पाट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक ने तमिलनाडु सरकार से टीम को बैन करने की बात कही है! अब आप सोच रहे होंगे कि चलते मैच को आखिर क्यों रोका जा रहा है, इसी बात की जानकारी आज हम आपको अपने इस लेख में देने वाले हैं!

आखिर क्यों IPL 2023 के बीच CSK की टीम पर लगेगा बैन….?

हाल ही में एक खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि सीजन 16 के बीच चेन्नई सुपर किंग को आईपीएल नहीं खेलने दिया जाएगा क्योंकि पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एसपी वेंकटेश्वर ने तमिलनाडु सरकार से चेन्नई सुपर लीग टीम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। एसपी वेंकटेश्वर ने यह मांग इसलिए उठाई है क्योंकि टीम में राज्य का कोई खिलाड़ी नहीं है!

दरअसल पीएमकेके नेता ने विधानसभा में यह कहा है कि तमिलनाडु में कई प्रदेश वाले खिलाड़ी हैं लेकिन सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि सीएसके तमिलनाडु का नाम लेकर भारी राजस्व कमा रही है लेकिन उसने तमिलनाडु के खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है। पीएमके तमिलों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है और वेंकटेश्वरन का ताजा बयान इस चिंता पर आधारित है कि तमिलनाडु का कोई भी खिलाड़ी सीएसके टीम में नहीं है!

वेंकटेश्वरन ने दिया बड़ा बयान….!

पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने विधानसभा से बाहर आने के बाद कहा, ‘लोगों ने मुझसे कहा है कि यहां कई खिलाड़ी हैं. तमिलनाडु की राजधानी का नाम चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर रखा गया है। कई लोगों ने मुझसे कहा कि ऐसा नाम होना और एक भी खिलाड़ी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मसले पर मंत्री ने विधानसभा में कोई जवाब नहीं दिया। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्रवाई करेंगे। अगर तमिल लोगों को तमिलनाडु में महत्व नहीं दिया गया तो वे कहीं और नहीं मिलेंगे।

Tags bollywood entertainment filmy jagat
Share