रोहित शर्मा की तूफानी पारी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम, आखिरी गेंद पर ख़त्म किया हार का सिलसिला, 6 विकेट के दिल्ली को दी शिकस्त
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 16वां मुकाबला खेला जाएगा. दिल्ली और मुंबई की इस सीजन में अब तक स्थिति खराब रही है. मुंबई ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. जबकि दिल्ली ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है.
दिल्ली ने इस सीजन में होम ग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ मैच खेला था. इसमें उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.
दिल्ली ने इस सीजन में पहला मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में उसे 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने गुजरात के खिलाफ होम ग्राउंड पर मैच खेला. इसमें भी उसे 6 विकेट से करारी हार मिली. दिल्ली को तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हराया.
अब वह जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. लेकिन दिल्ली के लिए यह मुकाबला भी आसान नहीं होगा. दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छा परफॉर्म किया है. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फिलहाल पांचवें स्थान पर हैं. वॉर्नर ने 3 मैचों में 158 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस लगातार खराब परफॉर्मेंस से गुजर रही है. टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई को पहले मैच में बेंगलुरु ने 8 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से मात दी थी. मुंबई अब इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिलिप सॉल्ट/रिली रूसो, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ललित यादव, अमन खान/कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, लुंगी एनगिडी
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अरशद खान, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय